मनीष सूर्यवंशी ( वीर सूर्या टाइम्स )
पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर क्षेत्रीय विकास योजनाओं का समीक्षा की और सड़क मार्ग होते हुए बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर में पूर्व विधायक सह बिहार प्रभारी अनिल चैधरी जी की धर्म पत्नी हेमलता देवी के श्राद्ध कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि श्री पारस पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नीतीश जी को बिहार में मुख्यमंत्री के रूप में 17 साल हो चुके हैं जिसमें उन्होनें अभी तक अनेकों यात्रा कर चुकें हैं यह उनकी 13वीं यात्रा है, उनकी यात्रा को मैं अच्छा मानता हूँ क्योंकि किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री का प्रदेश में यात्रा करने से उस जिला, प्रखण्ड एवं कस्बा का विकास होगा इसलिए इस यात्रा को सराहना करता हूँ। आगे पत्रकारों को कहा कि नीतीश कुमार के देश की यात्रा के एक सवाल के जवाब में कहा कि नीतीश जी अपनी पार्टी को राष्ट्रीय स्तर का मान्यता दिलाने के लिए यात्रा करना चाहते हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रधानमंत्री उम्मीदवार होने की वजह से भी यह यात्रा करेगें। श्री पारस ने आगे कहा कि महागठबंधन में अनेकों नेता हैं जो प्रधानमंत्री का सपना देख रहे हैं, लेकिन आज के वर्तमान दौर में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से अच्छा प्रधानमंत्री कोई नहीं है। पूरा विश्व मोदी जी को लोहा मान रहा है, विश्व स्तर पर सबसे अच्छा नेता के रूप में एकमात्र नरेन्द्र मोदी जी हैं अभी के दौर में प्रधानमंत्री जी अभी भी 18 घंटा काम करतें हैं जिसमें दलित, महादलित, गरीबों एवं अल्पसंख्यकों के विकास के बारे में सोचते हैं। 2024 में एनडीए की दो तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी जिसका नेतृत्व यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। आगे श्री पारस ने कहा कि 2005 में नीतीश जी को बिहार की जनता ने महागठबंधन के खिलाफ एनडीए के पक्ष में वोट किया था परन्तु नीतीश जी को ऐसी कौन सी परिस्थिति आ गई थी जिन्होनें बिहार की जनता का अपमान कर 2022 में महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाई, लेकिन नीतीश जी अपना स्वार्थ देखते हुए बिहार की जनता के साथ धोखा किया और महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाई यह निर्णय नीतीश कुमार जी के भविष्य के लिए अच्छा नही है, जनता इनके स्वभाव से परिचित हो चुके हैं। आगे श्री पारस ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार की देन है कि सड़क, अस्पताल, शिक्षा के लिए मेडिकल एंव इंजीनियरिंग काॅलेज का जाल बिहार के विभिन्न जिलों में बिछा हुआ है। एनडीए सरकार के समयकाल में बिहार में विकास की रफ्तार थी उसकी गाड़ी महागठबंधन सरकार में थम गई। श्री पारस ने कहा कि नीतीश सरकार के पास कौन सी जादू की छड़ी है जिससे वह विकास का रफ्तार दे सकते है ।