अंकित गर्ग ( वीर सूर्या टाइम्स )
पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश जी के यात्रा को मैं विरोधी नहीं हूँ मगर नीतीश जी के यात्रा में जनता की कोई भागीदारी नही मिलने के कारण कोई जनसभा नहीं कर पा रहे हैं, सिर्फ बड़े पदधिकारियों को लेकर घूम रहे हैं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति लोगों में भारी आक्रोश है। जिस जंगलराज के खिलाफ जनता ने नीतीश जी को बहुमत दिया उसका उन्होनें अपमान किया है और बिहार के विकास का पहिया रोक दिया, आगे पारस ने कहा कि जिस महागठबंधन के खिलाफ 2005 में जनता ने एनडीए के साथ इनको सरकार बनाने के मौका दिया, उस बहुमत को नीतीश कुमार ने अपमानित करने का काम किया और यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी इन्होनंे बिहार की जनता के साथ दो बार विश्वासघात कर चुके हैं, बिहार की जनता अपने को अपमानित समझ रही है, श्री पारस ने कहा कि बिहार की जनता अभी भी सोच रही है कि नीतीश कुमार कब महागठबंधन छोड़कर किसी और के साथ मिलकर सरकार बना लें ये आम जनता की राय है, आगे कहा कि सारण जहरीली शराबकांड एक नरसंहार है जिसको लेकर हमलोग देश के माननीय राष्ट्रपति महोदया द्रौपदी मुर्मू जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी एवं बिहार के महामहिम राज्यपाल फागू चैहान जी से मिलकर सारण में हुए जहरीली शराबकांड में सैकड़ों लोगों की हुई दर्दनाक मौत एवं बिहार में गिरती विधि व्यवस्था को लेकर एक ज्ञापन दिया गया है, महामहिम ने सभी मुद्यों पर विचार कर आश्वासन दिया था, उस ज्ञापन के माध्यम से पार्टी ने मांग की थी कि जहरीली शराबकांड मंे हुए सैकड़ों लोगों की मौत पर परिजनों को भरण पोषण के लिए सरकार परिवार के एक लोग को सरकारी नौकरी एवं उचित मुआवजा दें। आगे श्री पारस ने कहा कि इससे पहले जहरीली शराब सेवन से गोपालगंज में घटना हुई थी जिसमें नीतीश सरकार ने मृत परिवार को भरण पोषण के लिए उचित मुआवजा दिया था। श्री पारस ने कहा कि नीतीश कुमार जी का यह बयान जो पियेगा वह मरेगा काफी निंदनीय है, और इस तरह का संवैधानिक कुर्सी पर बैठकर इस तरह का बयान देना उचित नहीं है।
प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पत्रकारों के संबोधन के बाद केन्द्रीय मंत्री श्री पारस बेगूसराय जिला अंतर्गत चन्दौर ग्राम के मध्य विद्यालय में स्वतंत्रता सेनानी भुवनेश्वर प्रसाद सिंह एवं कमला देवी जी के मूर्ति का अनावरण किया और कहा कि भुवनेश्वर बाबू के किये हुए कार्यों को जनता भूलेगी नही। इस अवसर पर पार्टी सांसद चंदन सिंह, युवा रालोजपा प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ रणजीत कुमार, प्रदेश महासचिव रंजीत पासवान, प्रदेश महासचिव विनय सिंह, राजेश सिंह, राधाकान्त पासवान, राजेश कुमार सहित अनेकों नेताओं ने इनके विचारों को जन-जन तक पहुँचानें का कहा।