मनीष कुमार सूर्यवंशी (वीर सूर्या टाइम्स) ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग का प्राचीन स्वरूप बिगाड़ने का प्रयास किया जाने पर मानागढ़ी निवासी सपा नेता चौधरी राजकुमार नोहवार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर मांग की ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग पर ध्यान दें अधिकारियों को आदेश देकर जीडीपीआर को देखें हसनपुर,मालव,जैदपुरा,मानागढ़ी कटेलिया,बाजना परसोली ,सुरीर,नसिटी, नौहवारी नरबारी को छोड़कर परिक्रमा मार्ग निकाला जा रहा है जिसमें नौहझील बाजना को छोड़कर शेरगढ़ से मांट के लिए शॉर्टकट अपनाया गया है।
क्षेत्रीय जनता बहुत ही नाराज हैं ठाकुर बांके बिहारी जी मंदिर कॉरिडोर और ब्रज चौरासी परिक्रमा मार्ग के नाम पर प्राचीन परंपराओं से खिलवाड़ ना किया जाए
हसनपुर, मालव जैदपुरा,मानागढ़ी,कटेलिया बाजना नौहवारी,नरवारी को शामिल किया किया जाए
मानागढ़ी निवासी सपा नेता चौधरी राजकुमार ने हमारे संवाददाता अंकित गर्ग से बातचीत करने में बताया क्षेत्रीय जनता प्रतिदिन पंचायत एवं धरना प्रदर्शन कर रही है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जल्दी निर्णय नहीं लिया गया बहुत ही जल्दी बड़ा आंदोलन करने का काम काम किया जायेगा
राजकुमार नोहवार के अनुसार बताया गया ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा में प्रमुख नाम मानागढ़ी गांव का आता हैं क्योंकि यहां पर भगवान श्री कृष्णा के तीर्थ स्थल आज भी मौजूद है जैसे कदम खंडी है, श्री कृष्ण जी कदम खंडी में गाय चराने के बाद बांसुरी बजाया करते थे । प्राचीन मंदिर सिद्ध बाबा पर आराम करते थे सूत्रों के अनुसार पता चला है कि श्री कृष्ण भगवान जी का यह गाय चराने का अंतिम पड़ाव था।
RNI No. : DELHIN/2012/46367