किसान को गन्ने का उचित मूल्य मिलना चाहिए : गीता निगम

मनीष सूर्यवंशी ( वीर सूर्या टाइम्स )
राष्ट्रीय लोक दल के सैकडों कार्यकर्ता व किसान जेवर में जावल ऋषि चौक पर इकठ्ठा हुए। जावल ऋषि की मूर्ति पर माल्यर्पण के बाद सभी ने किसान संदेश अभियान की जेवर विधान सभा प्रभारी गीता निगम के नेतृत्व में तहसील स्थित डाकघर तक पैदल मार्च किया।
राष्ट्रीय लोक दल पिछले 28 दिसम्बर से लगातार सरकार पर किसानों को गन्ने का उचित मूल्य दिलाने को लेकर दबाव बना रही है।
इसी कड़ी में किसान संदेश अभियान पार्ट – || के तहत राष्ट्रीय लोक दल आवारा पशुओं का मुद्दा भी ज़ोर शोर से उठा रही है। पार्टी का आरोप है कि पिछली साल तो चुनावों के चलते सरकार ने सितम्बर में ही गन्ने का मूल्य तय कर दिया था जब कि इस साल पैरोइ फसल के तीन महीने बीत जाने पर भी कोई मूल्य तय नहीं किया है। जेवर में तहसील स्थित डाकघर पर हजारों किसानों द्वारा हस्ताक्षरित पत्रों को स्पीड पोस्ट द्वारा माननीय मुख्य मंत्री जी को प्रेषित किया गया।
इस मौके सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे जैसे सतपाल फौजी , राजेंद्र दिवनिया , किशन सिँह दरोगा ,
तरण अत्रि , धर्मेन्द्र तलान, देव व्रत,
प्रदीप चौधरी उर्फ़ डब्बू, हरकेश, चौधरी नत्थी सिँह, महिलाल चौधरी, बृजपाल सिँह, चिंटू, अर्जुन, विशाल, प्रशांत, यश शर्मा, दीपक शर्मा, हवालदार राजेश, डीके भरत, क्यूम खान, कोमल तालान, दानवीर, रोहित, मुकेश जन्मेदा, कृष्ण गोविंदगढ़, अनुज आदि सभी अपनी टीम के साथ मौज़ूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *