अंकित गर्ग (वीर सूर्या टाइम्स )
जोहरीपुर रोड पर स्थित बालाजी भवन में वॉइस ऑफ कॉप्स द्वारा आयोजित एक शाम बर्दी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसीपी श्री जितेन्द्रमणि त्रिपाठी (आईपीएस) सेलिब्रेटी गेस्ट बॉलीवुड अभिनेता शहबाज खान, पंचकुला से असिटेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस श्री संजय राणा (हरियाणा पुलिस सिंघम), श्री दहिया रि. एसीपी, कश्मीरी गेट एसएचओ श्री झा , एसएचओ प्रवीन कुमार, लोनी ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री मनोज कुमार सिंह, थाना लोनी बोर्डर श्री डॉ. रामसेवक , संजय राणा प्रभारी यातायात शामली, इंस्पेक्टर नत्थूराम , चमन सागर , रि. इंस्पेक्टर संजीव कुमार , बॉलिवुड ऐक्टर अभीरवर्ल्ड, जीटीवी कलाकार प्रमोद कुमार, सोनी टीवी कलाकार जुनैद हुसैन खान , श्री मनुपाल बंसल जिला पंचायत बागपत, श्री सिकंदर यादव जी वरिष्ठ समाजसेवी, शोभित कसाना गुर्जर द्वारा
कार्यक्रम दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रगान से आरंभ किया गया
इसी कड़ी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसीपी जितेंद्र मणि त्रिपाठी आईपीएस ने कहा समाज और पुलिस को आपस में तालमेल मिलाकर रखना चाहिए पुलिस समाज का एक हिस्सा है पुलिस और सेना आपकी सुरक्षा में हैं हर समय खड़ी रहती हैं पुलिस को समझना पड़ेगा समाज और पुलिस मिलकर दोनों ही क्राइम खत्म कर सकते हैं
वहीं अभिनेता शहबाज खान ने कहा
हम सभी को वर्दी की इज्जत करनी चाहिए अगर हम आराम से सोते हैं तो सेना की वजह से हम सब को मिलकर सेना पुलिस का सम्मान करना चाहिए
आए हुए सभी अतिथियों ने पुलिस एवं समाज आपस में तालमेल मिलाकर रहने की बात की
वहीं संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा पुलिस और समाज को तालमेल रखने के लिए लगातार कार्यक्रम कराती आ रही है समाज और पुलिस मिलकर क्राइम को खत्म कर सकती है हम सबको पुलिस का साथ देना चाहिए यातायात का पालन करना चाहिए ग्राम क्राइम कम हो सके पुलिस का साथ देना चाहिए
वहीं सैकड़ों की संख्या में संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे जैस
, जगदीश सिंह माहौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ठाकुर कुलदीप सिंह राष्ट्रीय महासचिव, अमित कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रीय सचिव, डॉ. पूनम शर्मा महिला अध्यक्षा, चौधरी अमित हुडडा प्रदेशाध्यक्ष उप्र, प्रीति ओबेरॉय चेयरपर्सन दिल्ली, सौरव वर्मा चेयरमैन नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, नाज खान चेयरपर्सन नोएडा, ओमपाल गुर्जर सचिव गाजियाबाद, प्रशांत गोस्वामी सचिव आदि रहे मौजूद
कार्यक्रम में पुलिस के बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र, बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड, डाक्टर, अध्यापक व सामाजिक कार्यकर्ताओं को डीसीपी श्री जितेन्द्रमणि त्रिपाठी आईपीएस एवं बॉलिवुड ऐक्टर शहवाज खान, अभीरवर्ल्ड, जुनैद हुसैन खान द्वारा सभी को किया गया सम्मानित ।
RNI No. : DELHIN/2012/46367