मनीष सूर्यवंशी ( वीर सूर्या टाइम्स )
उत्तर पूर्वी जिला भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया और आई टी की विशेष बैठक यमुना विहार जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष मोहन गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के संयोजक डॉ यू के चौधरी रहे। मोहन गोयल ने कहा कि अब वक्त डिजिटल व एंड्रॉयड एप्पलीकेशन का है यहाँ अब भाजपा अपने सभी कार्यकर्ताओं की डिजिटल ऐप से जोड़कर एक एप्पलीकेशन पर लेकर आएगी। सरल ऐप से अब सब कुछ और आसान हो जाएगा हर कार्यकर्ता सीधा राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा देखा जा सकेगा और कार्यकर्ताओं को भी वरीयता मिलेगी। पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ अनिल गुप्ता ने संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि इस बार तकनीकी और जमीनी स्तर पर हम पहले से अधिक मजबूत होते जा रहे और लोकसभा चुनाव में इसबार 400 पार भाजपा का लक्ष्य पूरा होगा। दिल्ली प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख डॉ रोहित उपाध्यक्ष ने कहा कि यह युग साइबर युग है यहाँ पर हर दिन नई नई तकनीक विकसित होती है और देश युवाओं की तरफ देख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृव में देश डिजिटिलाइज हो चुका है चाहे वह लेनदेन हो या सोशल नेटवर्किंग हो या ऑनलाइन शॉपिंग हो या डेटा कलेक्शन हो हर जगह हम टेक्नोलोजी से जुड़ चुके हैं। भाजपा के हर कार्यकर्ताओं को अब सरल ऍप्लिकेशन से जोड़कर भाजपा नये युग के साथ नई तकनीक से भी आगे बढ़ रही है। सरल ऍप्लिकेशन पर अपने निजी नम्बर से लॉगिन करके ओ टी पी के माध्यम से जुड़ सकते है जहाँ उनको उनका दायित्व और उनके द्वारा पार्टी के लिए और समाज के लिए किए हुए कार्यों को सीधा राष्ट्रीय स्तर पर देखा जा सकेगा। जिला मीडिया प्रवक्ता व सोशल मीडिया प्रभारी दीपक चौहान ने एंड्राइड के लॉगिन प्रक्रिया की बारीकियों को सभी के समक्ष साझा किया व हर मंडल में बनाई गई 5 लोगो की टीम को सरल ऐप और व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए प्रेरित किया। जिला सोशल मीडिया व आयी टी प्रमुख आर के रवि ने प्रोजेक्टर के माध्यम ने हर विधान सभा व मंडलो में इसको करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया और आगामी दिनों ने इसके शिविर लगाने की योजनायों को सभी के समक्ष साझा किया।
इस बैठक में जिला महामंत्री व पार्षद संजय त्यागी, गुलाब सिंह राठौर,डॉ यू के चौधरी, उपाध्यक्ष बृजेश सिंह, मावी,सत्यदेव चौधरी, मुकेश गोयल,कुमुद सिंह,दीपक सिंह, अमित, सचिन ,सोनी सिंह ,के साथ साथ अन्य लोग मौजूद रहे
RNI No. : DELHIN/2012/46367