मनीष सूर्यवंशी (वीर सूर्या टाइम्स )
उत्तर पूर्वी दिल्ली सीलमपुर क्षेत्र में दिल्ली नगर निगम शाहदरा जॉन की सामान्य शाखा की टीम द्वारा सीलमपुर थाना के पुलिस बल के साथ सीलमपुर क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे अवैध फ़ैक्टरियों पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान सीलमपुर सीट मार्किट में चल रहे 06 अवैध फैक्ट्री को सील किया गया , जिसमें अवैध रूप से लोहे की सीट की कटिंग का काम चल रहा था। इस अभियान मे कुल 08 फ़ैक्टरियों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 02 के पास लाइसेंस मिला, जिस वजह से इनपर सीलिंग की कार्रवाई नही हो सकी।इस तरह की कार्रवाई करने के लिए विभाग कटिबद्ध है एवं यह अभियान शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में जारी रहेगा । आपको बताते चलें पिछले कई महीनों से अवैध कारखाने को लेकर नगर निगम के शाहदरा नॉर्थ जोन में शिकायत मिल रही थी इसीकी कार्रवाई लगातार चलती रहेगी निगम के अधिकारियों ने बताया जल्दी से जल्दी अपने अपने लाइसेंस बनवाये
RNI No. : DELHIN/2012/46367