दिशा परिवर्तन समाज सेवा संगठन द्वारा हर वर्ष की तरह 19 मार्च को की जाएगी ब्रज घाट पर अस्थियां विसर्जन

रविंद्र सिंह गोविल ( वीर सूर्या टाइम्स )उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर में स्थित दशा परिवर्तन समाज सेवा संगठन ने विजयपार्क मे एक मीटिंग आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कर रहे संगठन के संस्थापक विजय सक्सेना ने कहाँ
जो परिजन किसी कारणवश अपने मृतक व्यक्ति की अस्थियां लेकर नही जा पाते हैं उनको हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमारा संगठन दिनांक 19-3-2023 दिन रविवार को विभिन्न शमशान घाटों से अस्थियां लेकर हरिहर शमशानघाट बाबरपुर दिल्ली से सुबह 9 बजे ब्रजघाट लेकर जाऐंगे। ब्रजघाट में हर वर्ष की तरह पुरे विधिविधान से महा पंडितों द्वारा अस्थि विसर्जन की जायेगी । मार्च के महीने में होली का त्यौहार आ रहा है हम सब मिलकर अपने उस त्यौहार को अच्छी तरह बनाएं और भगवान हमारे देश मे हर और समाज मे शांति और सदभावना बनाऐं रखें। और हम सभी में ऐसे ही प्रेम बना रहे। अगर आपके आसपास किसी शमशान घाट पर विस्मृत अस्थियां रखी है तो हमारे संगठन को बताऐं।
इस अवसर पर संगठन के रामकुमार , देवेंद्र प्रकाश शर्मा, प्रेमसिह पाल, सहदेव चौधरी, पंडित सुरेंद्र अग्निहोत्री, राकेश सैन ,मुकेश, राहुल शर्मा ,प्रेम चदं, संन्टी, आदि मोजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *