महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत कई विषयों पर महिलाओं को किया जागरूक

अंकित गर्ग ( वीर सूर्या टाइम्स )
उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकल पूरी में प्रतिष्ठा युवा संगठन एवं कम्यूनिटी वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में 100 से अधिक महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया कार्यक्रम में प्रतिष्ठा युवा संगठन के संस्थापक मोहित कुमार भारतीय, कम्यूनिटी वेलफेयर आर्गेनाइजेशन महासचिव नरेश गुप्ता, सारिका गुप्ता, लर्निंग लिंक फाउंडेशन की शिवानी कुमार एवं एल्डर लाइन हेल्पलाइन की राधा गोस्वामी उपस्थित रहे इस मौके पर मोहित कुमार ने सभी अतिथियों एवं वक्ताओ का स्वागत करते हुए बताया कि महिला सशक्तिकरण अभियान चलाने का उद्देश्य महिलाओं और युवतियों को स्वावलंबी बनाने के साथ सरकारी व अन्य योजनाओं के प्रति जागरूक करना है जिसके लिए कई विभागो के वक्ताओं को आमंत्रित किया गया जिसमें वित्तीय साक्षरता, स्टार्टअप, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, जल एवं पर्यावरण संरक्षण, समाज सेवा, योग, स्वयं सहायता समूह, भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु नृत्य और गायन एवं एल्डर हेल्पलाइन की जानकारी प्रदान की गई जिससे जो जानकारी उनको दी जा रही हैं उसका वो लाभ उठा कर सशक्त बन सकें सारिका गुप्ता ने कहा कि मोहित भईया द्वारा समय समय पर जो कार्यक्रम महिलाओं के लिए आयोजित किए जाते हैं उसका लाभ कई महिलाएं उठा चुकी हैं उन्होंने जिला प्रशासन उत्तर पूर्व द्वारा संचालित कई योजनाओं से भी युवतियों और महिलाओं को जोड़ कर स्वालंबी बनाया है और सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान करते रहते हैं राधा गोस्वामी ने 14567 एल्डर हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देते हुए बताया कि कैसे वरिष्ठ नागरिक इसका लाभ उठा सकते हैं, इसमें क्या कार्य होता हैं तथा कैसे योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं शिवानी कुमार ने महिलाओं को कौशल और वित्तीय साक्षरता एवं स्टार्टअप की जानकारी दी वहीं महिलाओं व युवतियों ने अपने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि हमको इस कार्यक्रम के माध्यम से जो जानकारी प्राप्त हुई वो अभी तक नहीं मिली थी जिसके लिए हम मोहित सर को धन्यवाद देते हैं कि उनके माध्यम से हमको कई विषयों पर जानकारी प्राप्त हो सकीं जो हमको आत्मनिर्भर बनने में मदद करेंगी कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान अनुराधा शर्मा, गुलनाज, सजल भार्गव, लक्ष्मी, आकांक्षा, भावना, फातिमा, कामरान, जस्सी आदि का रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *