रविंद्र कुमार (वीर सूर्या टाइम्स )
उत्तर पूर्वीदिल्ली नगर निगम में नए पार्षदों का गठन होने के बाद एमसीडी लगातार आय के स्रोत बढ़ाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं भी ला रही है ताकि नगर निगम की आय बढ़ सके इसी कड़ी में नगर निगम द्वारा हर वार्ड में हाउस टैक्स लगाकर निगम की आय बढ़ाने की कोशिश कर रही है इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 231 की निगम पार्षदा प्रीति नीरज गुप्ता द्वारा अपने वार्ड में हाउस टैक्स का कैंप लगाया गया और वार्ड की जनता को जागरूक करने के लिए एलाउंसमेंट भी किया जा रहा है कि वह अपने घर के नजदीक लगे हाउस टैक्स कैंप में अपना हाउस टैक्स जमा कराएं और नगर निगम द्वारा दी गई छूट का लाभ भी उठाएं । वही निगम पार्षद प्रीति नीरज गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता के लगातार निवेदन के चलते र हाउस टैक्स की सुविधा उनके निवास स्थान के नजदीक ही की जाए उन्हीं के अनुरोध पर हाउस टैक्स को लगाया गया जिससे कि घर के नजदीक ही कम समय में अपना हाउस टैक्स जमा कर निगम के द्वारा दी जा रही छूट का लाभ उठाएं इस कैंप में क्षेत्र की जनता ने सैकड़ों की संख्या में आकर अपना हाउस टैक्स जमा कराया
RNI No. : DELHIN/2012/46367