सांसद मनोज तिवारी ने रोहतास नगर विधानसभा में किया विकास कार्यों को लेकर किया दौरा

मनीष सूर्यवंशी (वीर सूर्या टाइम्स )
उत्तर पूर्वी दिल्ली सांसद श्री मनोज तिवारी जी द्वारा रोहतास नगर विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों का दौरा किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
भारी बारिश के बावजूद उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद श्री मनोज तिवारी जी ने विधायक श्री जितेंद्र महाजन , निगम पार्षद श्री चंद्र प्रकाश शर्मा , श्री रितेश सूजी एवं श्रीमती रीना माहेश्वरी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों का दौरा किया इस दौरे में सर्वप्रथम उन्होंने विश्वकर्मा सेतु से नीचे उतर रही निर्माणाधीन सीढ़ियों का निरीक्षण किया तथा मानसरोवर पार्क के आरडब्लूए के पदाधिकारियों को यह विश्वास दिलाया कि उनकी वर्षों से लंबित मांग को अगले 3 महीने में सीढ़ियों का काम पूरा होने से पूरा कर दिया जाएगा। तत्पश्चात श्री मनोज तिवारी ने न्यू मॉडर्न शाहदरा की पेयजल की समस्या दूर करने के लिए नए ट्यूबवेल का उद्घाटन किया और मानसरोवर पार्क डीडीए फ्लैट्स के लिए बनाए गए नए यूजीआर को देखा और अंत में सांसद श्री मनोज तिवारी ने एवं विधायक श्री जितेंद्र महाजन ने अधिकारियों सहित अशोक नगर वार्ड में सेंट्रल पार्क में विभिन्न कार्यों का उद्घाटन किया इन कार्यों में सेंट्रल पार्क में दोनों गेटों पर स्टील के गेट लगाना जनता के उपयोग के लिए नया योग शेड बनाना , नया जिम आदि कार्यो का उद्घाटन भी किया। इस दौरे में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं सहित जिलाध्यक्ष श्री मनोज त्यागी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *