अंकित गर्ग ( वीर सूर्या टाइम्स)
उत्तर पूर्वी दिल्ली के पूर्वी करावल नगर शिव विहार मैं पिछले 10 वर्षों से लगातार समाजिक मुद्दे उठाती आ रही क्षेत्र की प्रमुख समाज सेविका ओमकार जन कल्याण सेवा समिति की अध्यक्ष एवं बसपा की पूर्व निगम प्रत्याशी श्रीमती रजनी सूर्यवंशी ने बसपा के संस्थापक काशीराम जी
का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया बसपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समस्त क्षेत्रवासियों ने केक काटकर खुशी जाहिर की आपको बताते चले बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक काशीराम जी का जन्मदिन पहले दिल्ली के रकाबगंज मनाया गया नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल हजारों की संख्या में लोगों ने जन्मदिन मनाया शाम को शिव में मनाया गया जैसे-जैसे पता चलता गया क्षेत्र के लोग जुड़ते चले गए
आपको बता चले हाल में ही सूर्यवंशी ने नगर निगम का चुनाव भी लड़ा हैं बसपा से चुनाव लड़ रही थी उस तरह से शिव विहार की जनता ने भरपूर समर्थन भी दिया
क्षेत्रीय जनता की माने तो अन्य राजनीतिक पार्टियों के मुकाबले बसपा कमजोर थी लेकिन जो महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ रही थी उनके मुकाबले रजनी सूर्यवंशी बहुत मजबूत युवा शिक्षित प्रत्याशी रही
बहुजन समाज पार्टी के अलावा समस्त समाज ने बहुत ही मजबूती से चुनाब लड़ाया आज भी क्षेत्र की जनता रजनी सूर्यवंशी को निगम पार्षद मानती हैं ! क्योंकि सूर्यवंशी महिलाओं और बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ निरंतर दिलाने का प्रयास करती आ रही हैं।
समाज के गरीब तबके के बच्चों को कंप्यूटर व कोचिंग सेंटर खोलने का कार्य किया, समय-समय पर जरूरत अनुसार शिक्षा सामग्री मुहैया कराती रही हैं
समय-समय पर समाज के युवाओं को एडवोकेट ,डॉक्टर ,अधिकारी व कर्मचारी इंजीनियर के द्वारा कैरियर काउंसलिंग कराने का कार्य भी कराती आ रही हैं जिससे सैकड़ों युवा उच्च पद पर चयनित भी हुए है
साथ ही कई युवाओं ने व्यापार में भी तरक्की की।
रजनी सूर्यवंशी ने
क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर बड़े -बड़े अधिकारी कर्मचारियों पत्र लिखकर समस्याओं का निदान निरंतर कराती रही हैं ।
आखिर में रजनी सूर्यवंशी बताती हैं “आज भी समाज के अन्य बच्चे मैंने गोद ले रखे जो उनका खर्चा मैं अपने निजी कमाई में से वहन करती हूं
क्योंकि खुद के बच्चे नहीं है इसलिए मैंने हमेशा यही सोचा की में 1,2 बच्चो की माँ नही बनना चाहती हूं में समाज उन सेकड़ो गरीबी के कारण पढ़ नहीं पा रहे हैं उन बच्चो की माँ बनकर उनको उनको अधिकारी कर्मचारी देखना चाहती हूं ताकि समाज की सेवा कर सकें”
काशीराम जी के जन्मदिन पर जन्मदिन पर
भूपेंद्र सिंह बेधड़क जिला प्रभारी बसपा, रणवीर सिंह , नारयण प्रधान, दरियाव सिंह , सुमित कुमार , देवराज सिंह , मंजू सूर्यवंशी , नेम सिंह , खेम सिंह , राजकुमार जाटव , गौतम मोहन , धीरज कुमार,रामेश्वर दयाल,मनोज कुमार, संगीता सिंह,राहुल कुमार ,राकेश मुनि के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे
RNI No. : DELHIN/2012/46367