मनीष सूर्यवंशी (वीर सूर्या टाइम्स )
कृषि भवन में किसान आयोग व अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू की केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री भारत सरकार श्री सिंह तोमर जी के साथ विस्तृत चर्चा की
किसान आयोग व अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू ने कृषि भवन में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी से राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने 50 सदस्यीय किसान प्रतिनिधि मंडल के साथ माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम ज्ञापन सौंपा और अन्य हाल ही मैं आलू किसानों,प्याज किसानों, फल व सब्जियों आदि किसानों को फसल का उचित दाम न मिलने पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू ठाकुर भानु प्रताप सिंह जी ने केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र सिंह तोमर से वार्ता में चिन्ता जताते हुए सीधे शब्दों में कहा कि अगर 2024 लोकसभा चुनाव में फिर से पूर्ण बहुमत के साथ माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी जी को सरकार बनानी है तो भारतीय किसान यूनियन भानू की प्रमुख मांग किसान आयोग का गठन जिसके अध्यक्ष व सदस्य किसान हों वे अन्य मांगों को मानना पड़ेगा। किसान नेता व प्रमुख राष्ट्रीय प्रवक्ता, भारतीय किसान यूनियन भानू चौधरी के पी सिंह ठैनुआं बोले ने कहा कि हमारा संगठन एक राष्ट्रवादी विचारधारा की छवि वाला संगठन है, हम वार्ता पर विश्वास रखते हैं, अतः प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी जी को जल्द ही इसी संसद सत्र के दौरान केन्द्र में किसान आयोग का गठन कर देना चाहिए। ठाकुर भानु प्रताप सिंह जी बोले कि 12 दिसंबर 2020 को किसान आन्दोलन के समय माननीय रक्षा मंत्री, भारत सरकार श्री राजनाथ सिंह जी ने अपने 17 अकबर रोड नई दिल्ली स्थित आवास पर माननीय केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी की उपस्थिति में हमसे व हमारे प्रतिनिधि मंडल से कहा था कि हम किसान आयोग पर माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी जी से बात कर माननीया वित्त मंत्री, भारत सरकार श्रीमती निर्मला सीतारमण जी, माननीय केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जी की संयुक्त बैठक में गम्भीरता से विचार करेंगे जो अभी मांग अधूरी है। ठाकुर भानु प्रताप सिंह बोले कि कांग्रेस ने यह मांग नहीं मानी तो कांग्रेस से खफा होकर हमने 2014 में नारा दिया था कांग्रेस भगाओ भाजपा लाओ देश बचाओ और पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा आ गई, उसके बाद आश्वासन पर आश्वासन मिलते रहे तो 2014, 2017, 2019, 2022 में भाजपा को खुला समर्थन देते रहे इस आस में कि हमारी किसान आयोग व अन्य मांगों को माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी जी मानेंगे, लेकिन अभी तक नहीं माना है। हम सौ बात की एक बात आज अपने विश्व प्रतिष्ठित लोकप्रिय, यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी जी से माननीय केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी जी से विनम्र आग्रह के साथ कह रहे हैं कि आप हमारी किसान आयोग के गठन की मांग को मान लो जिसका अध्यक्ष किसान हो और सदस्य किसान हों वे अन्य मांगों को 3 महीने के अन्दर मान लो तो हम आजीवन भाजपा को जिताते रहेंगे, अगर नहीं माना तो हम सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के विरोधी हैं गये हैं और हमें लोकतन्त्र में स्वयं किसानों मजदूरों को चुनाव आयोग द्वारा रजिस्टर्ड किसान क्रांति दल से चुनाव लड़ाकर अपनी सरकार बनानी पड़ेगी और हमारी यही अन्तिम मजबूरी होगी । भारतीय किसान यूनियन भानू संगठन ने महामहिम उप राष्ट्रपति, भारत किसान पुत्र श्री जगदीप धनखड़ जी, माननीय रक्षा मंत्री , भारत सरकार श्री राजनाथ सिंह जी, माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार श्री अमित शाह जी , माननीया वित्त मंत्री भारत सरकार श्रीमती निर्मला सीतारमण जी, माननीय केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के माध्यम से निम्न मांगों को लेकर माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी जी को ज्ञापन भेजा है। जिसमें लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी जी सादर निवेदन है कि हमारी निम्नलिखित प्रमुख मांगों को इसी संसद सत्र या 3 महीने के अन्दर पूरा कर दिया जाये, हम बहुत ही आशान्वित हैं कि आप स्थायी किसान आयोग के गठन का ऐतिहासिक निर्णय अवश्य लेंगे क्योंकि पिछली सरकार संविधान की अनुसार किसानों को उनके मूल अधिकार आर्टिकल 14 19 व 21 से वंचित करती रही हैं इससे केन्द्र सरकार के प्रति गांव किसान की विश्वसनीयता और बढ़ेगी इसलिए यह मांग 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पूरी होना अति आवश्यक है। पहली मांग है किसान आयोग का गठन हो, जिसके अध्यक्ष व सदस्य किसान हों , पिछले 75 वर्षों की किसान विरोधी नीतियों के कारण देश का किसान कर्जदार है, उसको फसलों के दाम नहीं मिलते, इसलिये उसे आत्महत्या करनी पड़ती है, इसलिए अपनी केन्द्र सरकार से मांग है कि किसानों के सभी कर्ज एकदम माफ कर दिया जायें, साथ ही किसान की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसके परिवार को जीवन यापन के लिए 1 करोड़ रुपए का जीवन यापन भत्ता दिया जाए और आंतरिक सुरक्षा में तैनात पुलिस के शहीद होने पर उसकी परिवार को दो करोड़ रुपए जीवन यापन भत्ता दिया जाए, देश के लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया रिपोर्टिंग के दौरान शहीद होता है तो उसके परिवार को चार करोड़ रुपए जीवन यापन भत्ता दिया जाए और देश की सीमा की सुरक्षा में लगी नौसेना, वायुसेना, थल सेना, सीमा सुरक्षा बल, अर्द्ध सैनिक बल शहीद हो तो उनके परिवार को 5 करोड़ रुपए जीवन यापन भत्ता दिया जाए। माननीय केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ने ठाकुर भानु प्रताप सिंह जी, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू ठाकुर भानु प्रताप सिंह जी को व उनके प्रतिनिधि मंडल को आज 20 मार्च 2023 को 5:30 PM पर कृषि भवन नई दिल्ली पर आयोजित बैठक में माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी जी से भारतीय किसान यूनियन भानू संगठन की सभी मांगों पर गम्भीरता से चर्चा कर माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी जी से सभी मांगों को पूरा करने के प्रयास के लिए आश्वासन दिया। कृषि भवन की बैठक में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू ठाकुर भानु प्रताप सिंह जी के साथ प्रमुख राष्ट्रीय प्रवक्ता, भारतीय किसान यूनियन भानू चौधरी के पी सिंह ठैनुआं सहित एन सी आर अध्यक्ष, रामेश्वर चौधरी, राष्ट्रीय संयोजक, देवेन्द्र त्यागी जी व उनके भाई, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, खचेडू सिंह, राष्ट्रीय महासचिव, सुनील चौहान, राष्ट्रीय महासचिव उत्तराखंड से नितिन चौधरी, एन सी आर अध्यक्ष, प्रदेश सचिव, सुखवीर सिंह, श्री राम अवतार बघेल आदि उपस्थित रहे।
RNI No. : DELHIN/2012/46367