मनीष सूर्यवंशी (वीर सूर्या टाइम्स)
मथुरा के गांव मानागढ़ी निवासी सुमित कुमार ने नेशनल पैरालंपिक खेल प्रितयोगता में द्वितीय स्थान पर आकर नाम रोशन किया। आपको बताते चलें सुमित कुमार गरीब मजदूर किसान परिवार से आते हैं सुमित पहले से ही खेलने सक्रिय रहे है
महाराष्ट्र के पुणे में 20 मार्च से 31 मार्च तक चल रही नेशनल पैरालोम्पिक प्रितयोगिता में मथुरा का लाल मानागढ़ी निवासी सुमित कुमार ने नेशनल पैरालोम्पिक खेल प्रतियोगिता के 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है और एशियन गेम्स लिए क्वालीफाई कर गांव मानागढ़ी और अपने जिले मथुरा का नाम रोशन किया। इससे पहले भी सुमित कुमार ने यूपी स्टेट लेवल पैरालोम्पिक गेम्स में 1500 मीटर दौड़ प्रितयोगिता में पहला स्थान प्राप्त करके नेशनल पैरालोम्पिक प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाइड किया था। सुमित कुमार की उपलब्धि पर गांव मानागढ़ी और क्षेत्र में खुशी की लहर है। अजीत सिंह, कपिल कुमार, राहुल कुमार, ओपी शर्मा, गजेंद्र सिंह,वीरेंद्र सिंह, जिले सिंह,अनिल सिंह,राजकुमार,संजय सिंह,कुलदीप सिंह,हरि सिंह,महेश,मयंक शर्मा,कुशल मास्टर,सुनील कुमार,प्रेम चन्द,ने भविष्य की प्रतियोगिताओ के लिए शुभकामनाएं दी। सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष नौहवार ने योगी सरकार से स्टेडियम की मांग करते हुए बताया कि ऐसी और प्रतिभाएं निकल कर आएं जिससे गांव एवं जिला व राज्य का नाम रोशन हो ।
![](https://virsuryatimes.com/wp-content/uploads/2023/03/FEB6EACC-397A-497F-AD5A-C6BCBBA07A32.jpeg)