संवादाता वीर सूर्या टाइम्स:- मथुरा में पत्रकार बन कर घूम रहे हैं कुछ फर्जी लोग सुबह से आकर मथुरा के सभी ट्रैफिक चौराहों पर उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस के साथ आ कर खड़े हो जाते हैं फर्जी पत्रकार हाइवे कट स्टेट बैंक चौराहा भरतपुर चौराहा, गोवर्धन चौराहा,भूतेश्वर सब्जी मंडी आदि चौराहे पर घूमते रहते हैं वह अवैध वसूली करते दिखाई देते है और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को पत्रकार बता कर पैसे की डिमांड करते हैं ट्रैफिक पुलिस कर्मी पूछते हैं किस बात के पैसे तो उनका कहना होता है आप किस बात के पैसे लेते हो यानी उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस पर भ्रष्टाचार का दबाव बनाकर अवैध उगाही करते फर्जी पत्रकार है
यह फर्जी पत्रकार क्षेत्र में काफी दिनों से चर्चा में है जो इमानदारी से शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं और भारत सरकार से रजिस्टर्ड पत्रकार हैं वह इन फर्जी पत्रकारों का बहुत समय से विरोध करते आ रहे हैं इनकी शिकायत अन्य विभागों की को भी दें दी गई है इसके साथ साथ ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को भी बता दिया गया है फर्जी पत्रकारों से मिलकर किसी तरह का भ्रष्टाचार किया या अवैध उगाही की उनके खिलाफ भी उचित कार्रवाई कराने की बात कही
जिले के आला अधिकारियों के संज्ञान में बहुत पहले डाल दिया गया वह अपने स्तर से जिला स्तरीय इनकी छानबीन चल रही है
मथुरा पत्रकार एसोसिएशन भी इनका लगातार विरोध करती नजर आ रही है
समाचार पत्र या पत्रिकाएं के संपादक लगातार प्रतिवर्ष एनुअल रिपोर्ट जमा करते हैं भारत सरकार को टैक्स जमा कराते हैं अब वह खुलकर फर्जी पत्रकारों विरोध करते नजर आ रहें है क्योंकि उनकी छवि पर भी असर पड़ता दिखाई दे रहा है
शासन प्रशासन ने फर्जी पत्रकारों पर कार्रवाई नहीं की पत्रकार एसोसिएशन सभी पत्रिकाएं एवं समाचार पत्रों के संपादक धरना प्रदर्शन करने का काम करेंगे
RNI No. : DELHIN/2012/46367