पिछले 7 सालों से रुका प्रसूति ग्रह व डिस्पेंसरी बनवाने को लिखा पत्र

दिनांक 24.03.2023 को आरडब्ल्यूए सबोली दिल्ली ने सबोली – मंडोली खेडे पर प्रसूति ग्रह व डिस्पेंसरी बनवाने के लिए अश्वनी कुमार स्पेशल अधिकारी व ज्ञानेश भारती कमीश्नर दिल्ली नगर निगम को पत्र लिखा है

नरेंद्र सिंह (वीर सूर्या टाइम्स)
उत्तर पूर्वी दिल्ली सबोली-मंडोली खेडे पर तत्कालीन पार्षद व महापौर ने निगम से 4.25 करोड़ फण्ड बजट में पास कराने के बाद 24.01.2017 को 4 मंजिला प्रसूति ग्रह /डिस्पेंसरी इमारत बनाने के लिये शिलान्यास किया था। जो चौबीसों घंटों खुला रहता था
वार्ड में एकमात्र शुलभ शौचालय को तोड़कर प्रसूति ग्रह, डिस्पेंसरी बनाने का काम शुरु भी हुआ। बेसमेंट बनाने के लिए खुदाई भी हुई लेकिन शुलभ शौचालय तोडने व बेसमेंट बनाने में ठेकेदार ने खर्चा टैंडर से अधिक बताकर काम रोक दिया गया।
क्षेत्र के कुछ लोग तत्कालीन कमिश्नर डॉ रणवीर सिंह जी से मिले जो आजकल दिल्ली इलेक्शन कमिश्नर हैं काम फिर शुरू हुआ लेकिन काम फिर रोक दिया । क्षेत्रीय लोग दुबरा फिर मिले उन्होंने निगम में वित्तीय संकट के कारण मैन पावर शार्टेज डाक्टर,नर्स की कमी के कारण काम फिर रोक दिया। जबकि जगदीश चौधरी ने कमिश्नर साहब से अनुरोध किया था कि बजट पास है आप बिल्डिंग का निर्माण होने दीजिए जब मैन पावर की कमी दूर होगी तब प्रसूति ग्रह डिस्पेंसरी चालू करा देना। फण्ड एस्करो अकाउंट में जमा कर दिया गया। लेकिन बिल्डिंग नहीं बनाई तत्कालीन पार्षद ने कुछ एफेरटस नहीं किया।
मैंने उनको विदित कराया है कि सबोली वार्ड में एक भी प्रसूति ग्रह, डिस्पेंसरी, मौहल्ला क्लिनिक आदि नहीं है। सभी क्षेत्रवासियों को इलाज के लिए जीटीबी, स्वामी दयानन्द अस्पताल जाना पड़ता है। कई मरीजों की समय पर इलाज नहीं मिलने से मृत्यु भी हुई हैं। आरडब्ल्यूए ने जनहितों में अनुरोध किया है कि सबोली वार्ड क्षेत्रवासियों को रोजाना होने बिमारियों से बचाने के लिये सबोली-मंडोली खेडे पर पास 4 मंजिला प्रसूति गृह व डिस्पेंसरी इमारत बनवाने की कृपा करें ताकि बिमारों को समय रहते इलाज मिल सके व महिलाओं को प्रसूति के समय इलाज मिल सके जिससे जच्चा-बच्चा प्रसूति स्वास्थ्य केंद्र में स्वस्थ रह पायें।
आपकी अति कृपा होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *