मनीष सूर्यवंशी (वीर सूर्या टाइम्स )
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सुन्दर नगरी मे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शाहदरा उत्तरी क्षेत्र द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाया जा रहा है इसी कड़ी मे दिल्ली नगर निगम शाहदरा जॉन की सामान्य शाखा के द्वारा डेम्स की टीम के साथ सीमापुरी थाने की पुलिस बल की सहायता से सुंदर नगरी अतिक्रमण हटाने पर जोर दिया गया निगम के अधिकारियों ने बताया इसकी शिकायत लगातार आ रही थी कबाड़ियों द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाने की मांग क्षेत्र की जनता कर रही थी दिल्ली नगर निगम ने मुख्य रूप से सुरक्षा नर्सिंग होम के साथ वाली सड़क पर कबाड़ियों द्वारा प्लास्टिक वेस्ट एवं अन्य मिश्रित कूड़े द्वारा अनाधिकृत रूप से सड़क जाम किया हुआ था आने जाने वाले लोगों को बड़ी दिक्क़त का सामना करना पड़ता था लगभग 2 किलो मीटर अतिक्रमण हटा दिया गया है इस कार्य में एक जेसीबी की मदद से 2 ट्रक कूड़ा भी उठाया गया। इस अभियान में कूडे वालों ने बहुत विरोध किया परंतु पुलिस बल की मौजगी में वे नाकाम रहे। अब इस क्षेत्र में पुनः अतिक्रमण न हो, इसके लिए सम्बन्धित लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर और सफाई निरीक्षक को सख्त निर्देश दे दिए गए और स्थानीय पुलिस को भी अवगत करवा दी गयी
RNI No. : DELHIN/2012/46367