मनीष सूर्यवंशी (वीर सूर्या टाइम्स )
थाना नौहझील क्षेत्र के गांव खाजपुर में शहीद सतवीर सिंह के चतुर्थ शहीद दिवस पर के अवसर पर खाजपुर के मेला में दंगल का आयोजन होगा । शहीद दिवस दिनांक 31 मार्च को हर वर्ष की बड़ी भव्यता के साथ मनाया जायेगा
मेले में मुख्य अतिथि अनूप प्रधान राजस्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम मांट के विधायक श्री राजेश चौधरी होंगे। साथ ही रागनी प्रोग्राम का भी कार्यक्रमआयोजन किया जाएगा। उसने राष्ट्रीय कलाकार भाग लेंगे ज्यादातर रागिनी देश भक्ति हूँगी यह जानकारी खाजपुर के पूर्व प्रधान दिलावर सिंह,व सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष नौहवार, दिनेश चौधरी,राहुल नौहवार बीरपाल सिंह आर्य ,धर्मवीर सिंह कृपाल सिंह सूबेदार ,बेनीराम अमीचन्द नेता जी गुलवीर रविकिरण तेजवीर आदि ने बताया कि शहीद दिवस के पर ही फूलडोल मेले का आयोजन भी रहेगा।
RNI No. : DELHIN/2012/46367