उत्तर पूर्वी दिल्ली के शिव विहार फेस 9, फेस 5 में दिल्ली सरकार द्वारा लगभग 1 साल से अधिक हो चूका हैं फिर भी गलियां एवं रोड बनने में नहीं आ रहे हैं दिल्ली सरकार के अधिकारी कर्मचारियों के अलावा ठेकेदार अपनी मर्जी से काम कर रहा है किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं फेस 5, फेस 9 में कोई ऐसी गली नहीं है इस गली में से आराम से निकला जा सके ठेकेदार धीरे-धीरे कार्य कर रहा है यह कहना है भारतीय जन सेवा ट्रस्ट के महा सचिव दीपक देवल का डी एस के पब्लिक स्कूल रोड़ पर पानी हर समय भरा रहता है स्कूल के बच्चो पर निकला नहीं जाता कीचड़ में गिरते पड़ते रहते हैं ढेकेदार अपनी मर्जी से काम कर रहा है या कुछ आम आदमी पार्टी के चंद लोगों के कहने से कर रहा हैं दिल्ली सरकार के अधिकारी कर्मचारी एवं ठेकेदार बिल्कुल सही तरीके से काम नहीं करा पा रहें है
दीपक देवल ने साफ शब्दों में कहा अगर काम जल्दी नही हुआ या ठीक तरीके से नहीं किया गया तो भारतीय जन सेवा ट्रस्ट सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ विधायक हाजी यूनुस जी के यहां धरना प्रदर्शन करने का काम करेंगी
डीएसके पब्लिक स्कूल के पास दुकानदार राज कुमार बताते हैं ठेकेदार और क्षेत्रीय विधायक से केई वार बोला है लेकिन कोई सुनवाई नहीं की क्षेत्रीय विधायक शिव विहार की जनता के साथ भेदभाव की राजनीति करते हैं वही उनके मुखिया अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली को लंदन बनाने की बात करते हैं
स्कूल से महिलाये बच्चो को लेने आती है तो कीचड़ में से निकल नहीं पाती हैं अनेकों महिलाएं चोटिल भी हो चुकी है
लेकिन विधायक जी को शर्म बिल्कुल नहीं आती हम विधायक जी से अपील करते हैं डीएसके रोड को जल्दी से जल्दी बनवाए ताकि बच्चों भविष्य खतरे में ना पड़े
वहीं बसपा के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रमुख समाज सेविका रजनी सूर्यवंशी का कहना था भाजपा एवं आम आदमी पार्टी के चक्कर में क्षेत्रीय जनता बुरी तरह से पीस रही है एक तरफ भाजपा की पार्षद क्षेत्र में सफाई ठीक से नहीं करा पा रही है दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के विधायक अपनी मनमानी कर रहे हैं जब तक भाजपा और आम आदमी पार्टी विधायक और पार्षद रहेंगे क्षेत्र में कोई भी काम तरीके से नहीं किया जाएगा जनता को समझना चाहिए क्षेत्र का विकास कौन करा सकता है नहीं तो जनता इसी तरह पीसती रहेंगी
RNI No. : DELHIN/2012/46367