अंकित गर्ग वीर ( सूर्या टाइम्स )
लोनी, आज भगवान महावीर स्वामी जी की जयंती के अवसर पर लोनी नगर पालिक के विकास कुँज कॉलोनी में भाजपा नेत्री पं.सोनिया ललित शर्मा ने कॉलोनी की महिला समूह की मातृशक्तियों के साथ भगवान महावीर स्वामी जी की जयंती बनाई,
इस अवसर पर भाजपा नेत्री पं.सोनिया ललित शर्मा ने महावीर स्वामी जी की जीवनी बताते हुए कहा
भगवान महावीर स्वामी जैन समुदाय के 24 वें और अंतिम तीर्थंकर थे, उनका जन्म ईसा पूर्व 599 वर्ष में माना जाता है, उनके पिता राजा सिद्धार्थ और माता रानी त्रिशला थीं और बचपन में उनका नाम वर्द्धमान था, भगवान महावीर स्वामी जी का तपस्वी जीवन एवं उनकी शिक्षाएं हमें धर्म के मार्ग पर चलकर मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देती है, भगवान महावीर स्वामी जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर थे, तीर्थंकर यानी वो आत्माएं जो मानवीय पीड़ा और हिंसा से भरे इस सांसारिक जीवन को पार कर आध्यात्मिक मुक्ति के क्षेत्र में पहुंच गई हैं। हिंसा, पशुबलि, जात-पात का भेद-भाव जिस युग में बढ़ गया, उसी युग में भगवान महावीर का जन्म हुआ। उन्होंने दुनिया को सत्य, अहिंसा का पाठ पढ़ाया। भगवान महावीर स्वामी ने अहिंसा को सबसे उच्चतम नैतिक गुण बताया।
इस मौके पर ग्राम सादुल्लाहबाद की पूर्व प्रधान श्रीमती उर्मिला शर्मा, सुमन, पायल शर्मा, अनिता, ममता, भगवान देवी, संगीत शर्मा, अंजली, शालू, जिया, खुशी आदि उपस्थित रही।
RNI No. : DELHIN/2012/46367