खटीक समाज के सहयोग से जल्दी पूरा होगा संत शिरोमणि दुर्लब नाथ शिक्षा सदन

मनीष सूर्यवंशी (वीर सूर्या टाइम्स )
हरियाणा के रोहतक में निर्माणाधीन संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर – प्यारे लाल कटारिया
हरियाणा 2 अप्रैल को रोहतक में निर्माणाधीन संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर की कार्यकारिणी की बैठक में प्रधान श्री प्यारे लाल कटारिया ने कहा संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर राष्ट्रीय स्तर का आधुनिक ( शानदार ) बनेगा। इस शिक्षा सदन से खटीक समाज के होनहार छात्र छात्राएं IAS -IPS व उच्चाधिकारी बनकर समाज का नाम रोशन करेंगे।
प्रधान श्री प्यारे लाल कटारिया ने उपस्थित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को सबसे पहले रोहतक में निर्माणाधीन संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन की बिल्डिंग का निरीक्षण करवाया। तत्पश्चात कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में प्रधान श्री प्यारे लाल कटारिया की अनुमति से महासचिव श्री अत्तर चन्द खिंच्ची व कोषाध्यक्ष श्री राम रतन रतवाया ने संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन की कार्यकारिणी सदस्यों को शिक्षा सदन का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष श्री राम रतन रतवाया ने शिक्षा सदन की आय व खर्चा एवं किस से कितना लेना व किस का कितना लेना। सभी बातों की विस्तार से पूर्वक जानकारी दी। प्रधान श्री प्यारे लाल कटारिया ने शिक्षा सदन की औडिट कमेटी के सदस्यों को कहा। वह जल्द से जल्द औडिट करें। इस बैठक में सभी सदस्यों ने निर्माणाधीन बिल्डिंग की मजबूती को देखकर मेनेजमेंट टीम की सराहना की। इस बैठक में मेनेजमेंट टीम के सदस्य श्री लक्ष्मी नारायण कमवाल N.R.I अमरीका, वित्त कमेटी के सदस्य एवं दिल्ली PVC मार्किट के प्रधान श्री मामराज बड़गुजर , श्री राम प्रताप बसवाला , शिव चरण बड़गुजर , प्रचार प्रसार कमेटी के सदस्य भाई सुरेन्द्र बहल, श्री महावीर कटारिया, श्री प्रसोत्तम सामरिया, प्रचेजींग कमेटी के सदस्य एवं सचिव श्री प्यारे लाल खिंच्ची , श्री फतेह चन्द पंवार पूर्व चेयरमैन नगर पालिका महम, श्री राजकुमार सोलंकी जी,श्री दयाकिशन मेवलीवाल, श्री किरमानी राजौरा, श्री भारत रतवाया , औडिट कमेटी के सदस्य श्री राम रोशन बागोरिया , श्री नानक चन्द राजौरा , कार्यकारिणी सदस्य श्री नरसिंह दायमा , श्री हरिशचन्द राजौरा , श्री प्रेम सोलंकी , श्री राजबीर तंवर , श्री हरीराम खिंच्ची , श्री राज कुमार चौहान , श्री राजेश खिंच्ची समेत अनेक शिक्षा सदन के सदस्यों ने समाज के लोगों से निर्माणाधीन संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर में अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की। सभी व्यक्ताओं ने कहा। कि खटीक समाज को शिक्षा सदन के निर्माण में अपनी नेक कमाई से ज्यादा से ज्यादा सहयोग करना चाहिए। जिससे आने वाली पीढ़ी को प्रशासन में भागीदारी मिल सकें। जिससे खटीक समाज का उत्थान हो सकें। बैठक में समाज सेवी श्री राजबीर सिंह तंवर ने निर्माणाधीन संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन में एक कमरा निर्माण राशि 2 लाख 51 हजार रुपए का चैक प्रधान श्री प्यारे लाल कटारिया व समस्त कार्यकारिणी को सौंपकर अपनी व परिवार की ओर से नेक कार्य में आहूति दी। समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने श्री राजबीर सिंह तंवर का इस नेक कार्य के लिए बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। इस बैठक के अन्त में प्रधान श्री प्यारे लाल कटारिया ने कहा। कि जल्द ही समस्त खटीक समाज के सहयोग से दिल्ली में भी शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर (छात्रावास ) के बनाया जाएगां। इस बैठक में शिक्षा सदन एवं कोचिंग सेंटर की कार्यकारिणी के उपस्थित सभी सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *