रविंद्र कुमार (वीर सूर्या टाइम्स )
उत्तर पूर्वी दिल्ली विधायक व मुख्य सचेतक-प्रतिपक्ष दिल्ली विधानसभा अजय महावर ने बी-ब्लॉक, गामड़ी एक्सटेंशन की गली नंबर -1 व सी-ब्लॉक, गामड़ी एक्सटेंशन की गली नंबर 1 से 4 तक गोकलपुर नाला के साथ की रोड के साथ गामड़ी एक्सटेंशन की एक पुलिया के निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय RWA’s, निवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथी किया। इस कार्य को विधायक निधि से लगभग 24 लाख की लागत से नगर निगम जूनियर इंजीनियर सतेंद्र कुमार द्वारा 30 दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा।
विधायक अजय महावर ने इस अवसर पर कहा कि उनके पूर्व में किये गए दौरों के समय इन गलियों का निरीक्षण किया था गामड़ी एक्सटेंशन की इन गलियों की हालत बेहद जर्जर हो गयी थी व जल भराव की समस्या से स्थानीय निवासी निरंतर जूझ रहे थे, इन समस्याओं के निदान हेतु आज स्थानीय लोगों के साथ गली व पुलिया के निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया। विधायक अजय महावर ने स्थानीय निवासियों को हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर साथ में रामराज तिवारी, राज सिंह रज्जु, भुवनेश सिंघल, गंगाधार शर्मा, बी. सी. वशिष्ठ, विजय चौधरी, हरीश शर्मा, मनोज परिहार, मुन्नी लाल तिवारी, मनोज रतिया व अनेक साथी रहे।