शौर्य दिवस के उपलक्ष में 103 वाहिनी द्रुत कार्य बल ने आयोजित किया विशेष कार्यक्रम

रविंद्र कुमार (वीर सूर्या टाइम्स )
शौर्य दिवस के उपलक्ष में दिनांक 5 अप्रेल को देश के एतिहासिक लाल किला प्रांगण में CRPF द्वारा बैंड प्रदर्शन का आयोजन किया गया -जिसमें सेंट्रल पाईप बैंड, ब्रास बैंड एंव महिला पाईप बैंड द्वारा विशेष प्रस्तुति दी गई
दिल्ली ही नहीं अपितु देश के कोने-कोने से आये सभी पर्यटक-जन ने देश भक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम को विशेष रोचकता से देखा तथा वंदे मातरम की गूँज से सभी ने कार्यक्रम की सराहना की
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री धर्मेंद्र सिंह, पीएमजी कमांडेंट 103 वाहिनी द्रुत कार्य बल ने शौर्य दिवस की महिमा का बखान करते हुए सभी को प्रेरित किया तथा शुभकामनाएं दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *