रविन्द्र कुमार( वीर सूर्या टाइम्स )
रमजान का पाक महीना चल रहा है ऐसे में रोजेदार रोजे रखकर अल्लाह से अपने द्वारा किए गए गुनाहों की भी दुआ करते हैं ताकि इस पाक महीने में अल्लाह उन पर अपना रहमों करम रखें रोजेदारों की खिदमत करके अल्लाह के कुछ बंदे नेकी का काम करके अपना फर्ज अदा करते हैं रोजेदारों की हर साल खिदमत करके नेकी कमा रहे उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी मार्केट के उपप्रधान नजर मोहम्मद जो रोजेदारों को रोजे के महीने में निशुल्क हर रोज पकवान बनाकर रोजेदारों की खिदमत करते हैं और नेकी की राह पर चलकर मानव धर्म निभा रहे हैं टायर मार्केट के प्रधान का कहना था कि रमजान के पाक महीने में रोजेदारों की खिदमत करके सवाब का काम होता है रमजान के पाक महीने में रोजेदारों को कई तरीके के पकौड़े के पकवान बनाकर उन्हें निशुल्क देते हैं और नेकी की राह में कार्य करते हैं ऐसे में अपनी कमाई में से कुछ हिस्सा रोजेदारों की खिदमत में खर्च करके अल्लाह की राह में अपना फर्ज अदा कर रहे हैं उपप्रधान नजर मोहम्मद का यह भी कहना था कि मैं उन लोगों से भी अपील करता हूं जो सामर्थ्यवान लोग हैं और अल्लाह की रहा में नेकी का काम करना चाहते हैं तो वह भी रोजेदारों की खिदमत करें
RNI No. : DELHIN/2012/46367