हरेश उपाध्याय ( वीर सूर्या टाइम्स )
नई दिल्ली:-आर के पुरम,सेक्टर -5 स्थित आप पार्टी की क्षेत्रीय विधायक प्रमिला टोकस के खिलाफ क्षेत्र के मज़लूम और गुरवत तथा मुफलिसी के मारे लोगों ने अपने ऊपर ढाए जा रहे सितम के खिलाफ मोर्चा,उस समय खोल दिया।जब दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड द्वारा आर के पुरम दिल्ली के मोहम्मदपुर गांव की आदर्श बस्ती के बस्ती विकास केन्द्र में,”अनुभव एजूकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी”द्वारा संचालित हो रहे सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र की मान्यता रद्द कर दी गई बंद करने के आदेश जारी कर दिया गया,तो मजबूर होकर उन महिलाओं ने भाजपा की युवा नेत्री रुक्मिणी सिंह के नेतृत्व में 22 और 23 अप्रैल को प्रमिला टोकस विधायक के ओफिस के बाहर विशाल- धरना का आयोजन किया।भाजपा नेत्री व अनुभव एजूकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी की प्रमुख रूक्मिणी सिंह ने हमें बताया कि कोरोना काल में गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु हमारी संस्था द्वारा आर के पुरम के मोहम्मदपुर गांव में स्थित आदर्श बस्ती के बस्ती विकास केन्द्र में मुफ्त सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र की शुरुआत की।जिसमें अभी तक 300 से ज्यादा महिलाएं प्रशिक्षित होकर आत्मनिर्भर बन चुकी हैं और आज भी उक्त केन्द्र में लगभग 100 से ज्यादा महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आती हैं,किंतु हमारी क्षेत्रीय विधायिका द्वारा उक्त सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र को खाली करने का आदेश जारी कर दिया गया है।जब कि उक्त केन्द्र के किराये आदि सभी प्रकार के प्रभारों का भुगतान किया जाता रहा है।विधायक टोकस के इस अनुचित व मनमाने व्यवहार से हमें और आर्थिक रूप से कमजोर,उन तमाम महिलाओं के आत्म सम्मान व आत्म निर्भर होने के संकल्प को भारी ठेस पहुंची है तथा इस दमनकारी सोच से सैकड़ों गरीब महिलाओं का उज्ज्वल भविष्य खतरे में पड़ गया है।इसी कारण मजबूरन हमने इन सभी महिलाओं के साथ विधायक कार्यालय सेक्टर 5 आर के पुरम के बाहर धरना प्रदर्शन करने का कदम उठाना पड़ा है।श्रीमती बरखा सिंह ने भी एक संक्षिप्त वार्ता में हमें बताया कि हो सकता है कि विधायक प्रमिला जी ने उक्त कदम पूर्वाग्रह वश उठाया हो,नहीं तो उनकी ऐसी क्या मजबूरी है कि गरीब महिलाओं/बेटियों के आत्म निर्भर होने के संकल्प को कुचलना व आय के स्रोत को नेस्तनाबूद कर देना।रुक्मिणी सिंह ने कहा कि जब तक सिलाई केंद्र बहाल नहीं हो जाता व उन महिलाओं के हक की मांग नहीं मानी जाती,वह तब तक चैन से नहीं बैठेंगी और जरुरत पड़ी तो मुक्कमल धरने पर बैठ जाएगी।मीडिया प्रभारी सोनू पंडित ने बताया कि दो दिवसीय धरना प्रदर्शन शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। उन्होंने तमाम मीडिया कर्मियों का भी सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया।
RNI No. : DELHIN/2012/46367