उत्तर पूर्वी दिल्ली घोड़ा के विधायक व मुख्य सचेतक-प्रतिपक्ष दिल्ली विधानसभा अजय महावर ने यमुना विहार सी-2 व सी-3 ब्लॉक के मध्य स्थित महाराण प्रताप पार्क के जीर्णोद्धार के कार्य का शिलान्यास अग्रवाल सभा अध्यक्ष अजय अग्रवाल, एन. एस. राणा, स्थानीय निवासियों व RWA के साथ किया। यह कार्य नगर निगम के जेई हरीश कुमार द्वारा किया जाएगा।
विधायक अजय महावर में इस अवसर पर कहा कि उनके द्वारा पूर्व में किये गए दौरों में पाया कि महाराणा प्रताप पार्क के प्रवेश द्वार की हालात जर्जर हो चुकी थी, इसके गिरिल्स कई जगह से टूट चुके थे व जंग लगा हुआ था, पार्क में चारों तरफ वायर की फैंसिंग की मांग RWAs ने की थी। स्थानीय RWAs व निवासियों ने समस्या के निवारण के लिए मुझे कहा था, समस्या के निदान हेतु शिलान्यास का कार्य किया। विधायक अजय महावर ने स्थानीय निवासियों को हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर अनेकों लोग मोजूद रहें जैसे मुकेश गोयल, अजय अग्रवाल, अर्जुन गुप्ता, एन. एस. राणा, न्योति जैन, सर्वेश वशिष्ठ आदि