अंकित गर्ग (वीर सूर्या टाइम्स )
बलदेव। अकोस पंचायत के गांव नगला डयोडिया में बिजली समस्या। गावँ में लगे 100 व 60 केवीए के ट्रांसफोरमर फूंकने से बिजली आपूर्ति भंग। 5 दिन से ग्रामीणों को बिजली नही मिल पा रही है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश है। बड़ी संख्या में ग्रामीण बरौली 33 केवीए सबस्टेशन पर शिकायत लेकर पहुंचे। बताया गांव के लोगों ने कि बिजली कर्मचारियों की अनदेखी के चलते फूंके ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे। भीषण गर्मी से ग्रामीण व पशु पक्षी बेहाल हो रहे हैं। पानी तक नही मिल पा रहा है। कोई शिकायत तक सूंनने वाला नहीं। बाद में ग्रामीण अपनी शिकायत को लेकर भाकियू के बरिष्ठ कार्यकर्ता सतेंद्र छोंकर के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रबक्ता गजेन्द्र सिंह परिहार व प्रबक्ता आगरा मंडल ललित शर्मा के बरौली स्थिति आवास पर पहुंचे। जहाँ भाकियू नेता ने ग्रामीणों की समस्या को सुन विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर तुरंत फूंके ट्रांसफार्मरों को बदलवाने व ,जर्जर केवल को हटा कर नई केबिल लगाने की बात रखी । इस पर विद्युत विभाग के बलदेव एसडीओ देवेंद्र तिवारी ने उनसे शाम तक फूंके ट्रांसफार्मरों को बदलवा कर नए ट्रांसफॉर्मर रखवाने का भरोसा दिलाया।
इसी अबसर पर ब्लॉक अध्यक्ष वलदेव नीरेश कोयण ने
नीतू पुत्र श्री दरोगा को आकोश न्याय पंचायत अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया
सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे जैसे मंडल प्रचार मंत्री गिर्राज परिहार,नव नियुक्त ग्राम अध्यक्ष बरौली चंद्रशेखर नगला डियोडिया गावँ से
धाराजीत छौंकर, राजू छौंकर, गोपाल छौंकर , विष्णु छौंकर राहुल छौंकर, ओंकार छौंकर, सतवीर छौंकर ,राजकुमार छौंकर ,उदयवीर छौंकर,घनश्याम छौंकर, टीटू छौंकर, सोनवीर छौंकर, जीतू मास्टर, रोहतास, बनी सिंह, लोहरे सिंह, गोपाल, खूबी राम, गुड्डू सिंह ,शुक्र सिंह, उदयवीर सिंह ,देवेंद्र आदि
RNI No. : DELHIN/2012/46367