मनीष सूर्यवंशी (वीर सूर्या टाइम्स )
उत्तर पूर्वी दिल्ली घौंडा वार्ड नं 231 से निगम पार्षद प्रीति गुप्ता ने अपने क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के लिए
डिस्पेंसरी वाली गली अपने कार्यालय निजी कार्यालय V-176 अरविंद नगर में आंखों की जांच का कैंप लगवाया। इस कैंप में फ्री शुगर टेस्ट, फ्री थायराइड टेस्ट , फ्री में नजर के चश्मे भी दिये गये । एवं मोतियाबिंद का ऑपरेशन मात्र ₹6000 में रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है ।यह केम्प में शशिकांत आई एंड केयर सेंटर ने सहयोग दिया।
यह कैंप सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक लगा जिसमें घौंडा वार्ड के सैकड़ों की संख्या में लोगो सुविधा प्राप्त की । इससे पहले भी वह है आधार कार्ड का कैंप एवं हाउस टैक्स का कैंप कई बार लगवा चुकी हैं। अपने क्षेत्र की जनता की सुविधाओं के लिए निगम पार्षद प्रीति गुप्ता हमेशा तत्पर अग्रसर रहती हैं। यह कैंप सिर्फ रविवार के दिन के लिए ही था लेकिन अपार भीड़ को देखकर इसको आगे भी लगाया जाएगा । इस अवसर पर अनेकों कार्यकर्ताओं के साथ साथ कैंप के कर्मचारियों ने भरपूर सहयोग दिया। इस अवसर पर विजय भाटिया सोशल मीडिया सहप्रभारी घौंडा विधानसभा, दीपिका ग्रोवर,नीलकमल चंदेल, सोनी जी, त्रिलोचन सिंह बिट्टू , उर्मिला शुक्ला , मधु चावला, सोनम शर्मा, एवं सैकड़ों की संख्या में लोग मोजूद रहें
RNI No. : DELHIN/2012/46367