बबली चौहान (वीर सूर्या टाइम्स )
उत्तर पूर्वी दिल्ली भाजपा जिला कार्यालय पर अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें योगेंद्र राजोरा ने मोदी सरकार के 9 वर्ष सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। कार्यक्रम के संयोजक एडवोकेट अमित कुमार राजौरा रहें
वही उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोकसभा सांसद मनोज तिवारी को आना था किसी कारण से आ नहीं पाए तो वीडियो रिकॉर्डिंग करके उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में हुए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि लोकसभा को तीन केंद्रीय विद्यालय पासपोर्ट केंद्र मीत नगर रेलवे स्टेशन दिल्ली सहारनपुर एलिवेटेड मार्ग और मेट्रो का विस्तार जैसे कई प्रोजेक्ट और योजनाएं लोकसभा क्षेत्र में स्थापित की गई हैं।
घोड़ा विधानसभा के विधायक अजय महावर ने वार्ता में कहा कि नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और देश के 15 वें प्रधानमंत्री बने। 9 साल बीत गए इस बीच मोदी ने देश में धार्मिक पर्यटन को खूब बढ़ावा दिया। देश के कई मशहूर मंदिरों का सौंदर्यकरण किया तो कई पुराने मंदिरों का जीर्णोद्धार भी किया। और विदेशों में भी कई मंदिरों को स्थापित करने में मदद भी की। अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, चार धाम परियोजना उज्जैन में महाकालेश्वर जी मंदिर जैसे कई कदम मोदी सरकार ने इन 9 वर्षों में उठाए हैं। उज्ज्वला योजना,जनधन योजना, स्वच्छता अभियान और शौचालयों के बारे में और उनकी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्ण बताया।
मंच का संचालन करते हुए उत्तर पूर्वी जिला मीडिया प्रभारी दीपक चौहान ने बताया 9 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को गौरवान्वित किया है भारत की पहचान विदेशों में विश्व गुरु के रूप में की जाती है और देश में धारा 370 को हटाना ट्रिपल तलाक को कानून के दायरे में लाना वा संविधान रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर जी के पंचतत्व का निर्माण कराया
महुँ जन्म स्थान नागपुर : दीक्षास्थान
इंदु मिल मुंबईः स्मारक लंदनः स्मारक
दिल्लीः स्मारक ये सब काम 9 वर्ष की उपलब्धता दर्शाता है।
जिला प्रभारी सतनारायण गौतम ने एससी समाज की उच्च शिक्षा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना बेटियों की उच्च शिक्षा और हॉस्टल कॉलेजेस के निर्माण के विषय में मीडिया को संबोधित किया। डॉ यूके चौधरी ने दिल्ली में हुए केंद्र सरकार द्वारा कार्यों की विवेचना प्रेस वार्ता में की।
अंत में योगेंद्र राजौरा ने सभी का धन्यवाद किया और समस्त पत्रकार बंधुओं का स्वागत और सम्मान इस वार्ता में किया गया।
इस प्रेस वार्ता जिले के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे जैसे पूनम चौहान,आनंद त्रिवेदी,निगम पार्षद सोनी पांडे, प्रीति गुप्ता जगदीप गौतम अमित सैनी रीमा सोनकर, ममता सूर्यवंशी, त्रिवेणी जादौन, नबाव सिंह वीरेंद्र सूर्यवंशी आदि
RNI No. : DELHIN/2012/46367