तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा बृजवासी फिटनेस क्लब का उद्घाटन करने मंडोली पहुंचे

मनीष सूर्यवंशी ( वीर सूर्या टाइम्स )
उतर पूर्वी दिल्ली मनुष्य अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए तमाम तरह के उपाय करता है चाहे वह योग द्वारा अपने शरीर को फिट रखें या फिर जिम जाकर अपने शरीर के फिटनेस को ठीक रखें । जिनके द्वारा मनुष्य अपने शरीर के कई बीमारियों को भी ठीक करता है और यही वजह है कि लोग अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जिम का सहारा लेते हैं आजकल जिम जाना एक फैशन सा बन गया है जगह जगह फिटनेस जिम खुले हुए हैं
इसी कड़ी में गोकलपुरी विधानसभा के मडोली रोड स्थित बृजवासी फिटनेस क्लब खोला गया
इस बृजवासी फिटनेस क्लब का उद्घाटन तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा द्वारा किया गया
साथ में प्रमुख समाज सेवी डॉ नीरज गुप्ता, घोंडा की निगम पार्षदा प्रीति नीरज गुप्ता, जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी, पूर्व विधायक रणजीत सिंह कश्यप , पूर्व विधायक फतेह सिंह, पूर्व निगम पार्षद कन्हैयालाल , युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आशीष पुनिया , किसान मोर्चा के अध्यक्ष प्रवेश दिवाकर रहें
बृजवासी फिटनेस क्लब के उद्घाटन के मौके पर तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा ने कहा कि यदि मनुष्य को अपने शरीर को स्वस्थ रखना है तो उसे योग द्वारा जिम जाकर अपने शरीर की देखभाल करना बहुत जरूरी है जिम जाने से मनुष्य की बॉडी तो स्वस्थ रहती है साथ ही मनुष्य की बॉडी से कई तरीके की बीमारियां अपने आप खत्म हो जाती हैं उन्होंने कहा कि मैं इस मौके पर बृजवासी फिटनेस क्लब के आयोजक धर्मवीर सिंह का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने अपने क्षेत्र में युवाओं की बॉडी को फिट करने के लिए इस क्लब को खोला ताकि युवा जिनके द्वारा अपने शरीर को स्वस्थ रख सकें ।
वहीसमाजसेवी डॉ नीरज गुप्ता का कहना था कि बृजवासी फिटनेस क्लब खोलकर बहुत महत्वपूर्ण कदम उठाया है और क्षेत्र के लोगों को एक महत्वपूर्ण तोहफा भी दिया है ताकि क्षेत्र की जनता अपने शरीर को फिट करने के लिए जिम करें और अपने शरीर को स्वस्थ रखें । बृजवासी फिटनेस क्लब के आयोजक धर्मवीर सिंह ने सभी अतिथियों का पटका और शील्ड देकर सम्मान किया और उनको धन्यवाद भी दिया कि वह उनके ब्रजवासी फिटनेस क्लब का उद्घाटन करने के लिए कार्यक्रम में पहुंचे
कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी एवं सामाजिक एवं आरडब्ल्यूए पदाधिकारी मौजूद रहें जगदीश चौधरी,जयपाल सिह चौहान, विशाखा अग्रवाल, राजवीर सिंह , मनोज कुमार, संजीव अरोड़ा,प्रेम उपाध्याय, दीपक गोस्वामी, जय देव मिश्रा , भीम सिंह प्रधान , तोताराम,शिवचरण विनय कुमार, कृष्ण गोपाल सिंह ,माला देवी, अतर सिंह, आकाश भारद्वाज , ऋषभ कौशिक , जितिन कुमार के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *