मनीष सूर्यवंशी (वीर सूर्या टाइम्स )
उत्तर पूर्वी दिल्ली मुस्तफाबाद विधानसभा के शिव विहार तिराहे पर हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक संदेश देने वाला पिछले 20 वर्षों से लगातार पूर्व विधायक हसन अहमद जी के सहयोग से अशोक बघेल कावड़ केम्प लगाते आ रहें
इस कावड़ कैंप में शिव विहार,भगत विहार, महालक्ष्मी एनक्लेव,रामा गार्डन अमर विहार, प्रेम विहार के अलावा अन्य कॉलोनियों के भोले हरिद्वार से जल लेकर इस कावड़ केम्प में आराम करते हैं
इसी कड़ी में सामाजिक कार्यकर्ता एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक बघेल का कहना था पूर्व विधायक हसन अहमद के सहयोग से पिछले 20 वर्षों से लगातार कावड़ कैंप लगाया जा रहा है मुझे और मेरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भोलो की सेवा करना बहुत अच्छा लगता
अशोक बघेल खुद भोलो की पट्टी बांधकर भोलों से हाल चाल जाना
अशोक बघेल ने एमसीडी,दिल्ली पुलिस, डीसीडी वॉलिंटियर ,एवं दिल्ली जल बोर्ड के लोगों की जमकर तारीफ की कहा यह लोग हमारा पिछले केई दिनों लगतार सहयोग करते आ रहे हैं
वही इशारे इशारो में ही भाजपा एवं आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा
जनता ने काम के लिए चुना है तो काम करें मुस्तफाबाद विधान सभा विकास के लिये तरस रही है
क्षेत्र में पानी पानी हो रहा है आम जनता की कोई सुनने वाला नहीं है कावड़ कैंप में
दीपाली शर्मा,रेखा चौहान, सलमा. रानी देवी. शीला देवी महावीर सिंह, लखपत प्रधान,सिविल डिफेंस से संजीव चौहान , दिल्ली पुलिस से विनोद कुमार, नेमीचंदर,
मोहम्मद इरफान , रामजीलाल बघेल , रघुवीर सिंह ,
विवेशवर मास्टर, विनोद बघेल, महवीर बघेल,संतोष बघेल, हरवि लाश, मोनू दीपक , विवेक बघेल आदि
RNI No. : DELHIN/2012/46367