नरेंद्र सिंह (वीर सूर्या टाइम्स )
उत्तरी पूर्वी दिल्ली के शिव विहार में हरिद्वार से जल लेकर आएं भोलो को भारतीय जन सेवा ट्रस्ट के महासचिव दीपक देवल द्वारा सोनू प्रजापति,अभिषेक कुमार,तुषार,उमेश आकाश,दीपक, विक्की, लक्की,सोनू सूर्यवंशी के अलावा 80 साल के बुजुर्ग तेजपाल सिंह और उनकी पत्नी 75 वर्षीय ओमवती देवी भी लगातार पिछले 10 वर्षों से हरिद्वार से जल लेकर आ रही है साथ में उनको भी पटाका एवं शील्ड देकर सम्मानित किया
संस्था के महासचिव दीपक देवल नें कहाँ पिछले 20 वर्षों शिव विहार के भोले 121लीटर जल की कावड़ लेकर आते है में दिल की गहराइयों से उनका सम्मान करता हूं साथ ही दिल्ली सरकार मांग करता हूँ इन भोले के लिये आगे से कैंप की व्यवस्था की जाए ताकि भोलो को किसी तरह कोई दिक्क़त न हो
देवल उन सभी लोंगो भी धन्यबाद किया जो हर वर्ष कैंप लगाकर भोलो का स्वागत करते आ रहे हैं
आपको बताते चलें भारतीय जन सेवा ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से लगातार मानव कल्याण में अपना योगदान दें रही है पीछे कोरोना काल में भी लगतार सूखा राशन वितरण करने का योगदान हो या फिर लगतार अपनी निजी रसोई चलाकर घर घर खाना पहुंचाना हो हमेशा महत्वपूर्ण सहयोग रहा है दीपक देवल और उनकी टीम हमेशा मानव कल्याण के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है
इस सम्मान समारोह में नवाब सिंह सूर्यवंशी , राकेश कुमार, देवेंद्र कुमार के आलवा सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे
RNI No. : DELHIN/2012/46367