अंकित गर्ग (वीर सूर्या टाइम्स )
नई दिल्ली फिरोजशाह रोड़ स्थित भाजपा के सांसद भोला सिंह सूर्यवंशी से जिला उत्तर पूर्वी दिल्ली अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह राजोरा नें अन्य साथियों के साथ मुलाकत की
राजोरा नें सांसद भोला सिंह को बताया केंद्र सरकार नें कुछ दिन पहले संत शिरोमणि दुर्लब नाथ महारज जी को राष्ट्रीय संत महापुरुषों में शामिल किया था तो पुरे देश में लगभग 10 करोड़ अधिक खटीक समाज के लोंगो में ख़ुशी एक लहर थी मोदी सरकार को तह दिल से धन्यबाद भी किया साथ ही भाजपा को पुरे देश में खटीक समाज नें समर्थन भी किया
लेकिन सरकार नें पूरे भारत में खटीक समाज में जन्मे संत शिरोमणि श्री दुर्लब नाथ महाराज जी के नाम से बहुत कम पार्क, स्कूल, मार्ग अन्य संस्थानों का नामकरण अभी तक ना बराबर किया है
राजोरा नें कहाँ सांसद महोदय संत महापुरुषों के नामकरणो की शुरुआत दिल्ली से आप कराये और हमारी आपसे और आपकी सरकार से मांग है बाजीराबाद रोड़ स्थित सबोली सर्विस मार्ग नियर श्मशान घाट और बृजवासी गणेशी लाल मैरिज होम के सामने नजदीक डीडीए ग्रीनलैंड पार्क नंबर 1 को संत शिरोमणि दुर्लब नाथ महाराज जी के नाम से नामकरण कराये
भाजपा के सांसद भोला सिंह सूर्यवंशी ने पूरा भरोसा दिलाया है
और कहाँ खटीक समाज के संत महापुरुषों को केंद्र की सरकार आगे लेकरआती रही है और आगे भी आगे लेकर चलती रहेंगी
सूर्यवंशी सांसद नें आगे कहाँ जितना सम्मान समाज को भाजपा सरकार ने दिया है शायद और किसी सरकार ने अभी तक नहीं दिया होगा जल्दी से जल्दी पूरे भारत में समाज के महापुरुषों आगे लेकर आएंगे मोदी जी की सरकार खटीक समाज में जन्मे संत महापुरुषों को आगे लाने का काम करेगी यह आपसे वायदा नहीं विश्वास दिलाते हैं
RNI No. : DELHIN/2012/46367