मनीष सूर्यवंशी( वीर सूर्या टाइम्स )
उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा निवासी जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता निर्माता व निर्देशक डॉ नीरज गुप्ता, सफल उद्योगपति, दार्शनिक विचारधारा से संपूर्ण, मशहूर फिल्म जग्गू की लालटेन के निर्माता, सबका साथ सबका विकास विचारधारा रखने वाले श्री नीरज गुप्ता जी आज जन्मदिन है यानी 8 अगस्त 2023 के शुभ अवसर पर बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दें रहें है जिसमें बॉलीवुड से भजन सम्राट अनूप जलोटा, मीका सिंह, सांसद मनोज तिवारी, शाहबाज खान, पूनम ढिल्लों, रघुवीर यादव, भाभी जी घर पर है के फ्रेम सलीम, मशहूर एंकर संतोष टंडन, विधायक अजय महावर, इत्यादि कई लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वैसे भी डॉ नीरज गुप्ता एक सफल उद्योगपति के साथ-साथ दार्शनिक विचारधारा से परिपूर्ण एवं सबका साथ सबका विकास की विचारधारा रखने वाले व्यक्तियों में से एक है।
देश कोरोना कॉल की आपातकालीन स्थिति में अपने क्षेत्र व क्षेत्र से बाहर लोगों की हर जरूरत का सामान उन्होंने मुहैया कराया था। लोगों के इसी प्यार और विश्वास ने उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रीति गुप्ता जी को भाजपा द्वारा घौंडा वार्ड 231 से निगम पार्षद के चुनाव में जीत घोषित करवाई। दार्शनिक विचारधारा रखने वाले नीरज गुप्ता हमेशा लोगों के सुख-दुख में काम आने वाले, उनके हर एक सुख-दुख को सांझा करने वाले व्यक्तियों में से एक है। उनका कहना है की जिंदगी के जिन मुश्किल हालातों दिक्कत परेशानियों से मैं गुजरा हूं, और मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं , में हर उस व्यक्ति मे अपने आपको पाता हूं, जो अभी मुश्किल हालातों से गुजर रहा हो। सबका साथ सबका विकास की विचारधारा अपनाकर ही राष्ट्र के सभी कार्यों में अपना योगदान देता रहूंगा। हाल ही में उनकी कई नई अच्छी फिल्में भी आपको देखने को मिलेंगी। उनकी नई फिल्मों में कई नए उभरते चेहरे भी आपको देखने को मिलेंगे। उनका मानना है कि सबका साथ सबका विकास राष्ट्र निर्माण राष्ट्र उत्थान में हमेशा सफलतम योगदान साबित हुआ है। इस अवसर पर क्षेत्र वासियों विजय भाटिया सोशल मीडिया प्रभारी घौंडा विधानसभा, दीपिका ग्रोवर, नील कमल चंदेल, कुलदीप सिंह,त्रिलोचन सिंह, दिल्ली का दीपक, सोनम शर्मा, दीपक तिवारी, सागर सांवरिया, संजय शर्मा, उर्मिला शुक्ला, मधु चावला, राजेंद्र चौधरी के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे ओर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं।
RNI No. : DELHIN/2012/46367