अंकित गर्ग ( वीर सूर्या टाइम्स )
उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोड़ा वार्ड नं 231 में क्षेत्रीय विधायक अजय महावर, निगम पार्षद प्रीति गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष पूनम चौहान द्वारा जयप्रकाश नगर में सूर्यवंशी चौपाल का लोकार्पण नारियल फोड़ व रिबन काटकर इसका उद्घाटन किया गया। काफी समय से यह चौपाल खस्ता हालत में पड़ी हुई थी। विधायक अजय महावर ने कहा इसके नवीनीकरण कार्य एवं सौंदर्यीकरण में लगभग 39 लाख की लागत आई है। आज 10 अगस्त सन 2023 को यह चौपाल सूर्यवंशी समाज को सोपा दी गयी है। चौपाल के लोकार्पण के बाद सूर्यवंशी समाज के साथ साथ सभी क्षेत्रवासी काफी खुश दिखाई दें रहे है
विधायक अजय महावर, निगम पार्षद प्रीति गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष पूनम चौहान को धन्यवाद किया।
निगम पार्षद प्रीति गुप्ता ने कहा विधायक अजय महावर जी द्वारा ज्यादातर विकास घोंडा वार्ड में हो चूका है जो किसी तरह रह उसे विधायक जी ओर मेरे द्वारा जल्दी पूरा किया जाएगा
इसी कड़ी में पूर्व विधायक स्वर्गीय साहब सिंह चौहान जी की पुत्र वधू एवं भाजपा की जिला पूनम चौहान ने कहा सूर्यवंशी समाज हमेशा भाजपा के साथ खड़ा रहाहै इसका उदहारण मेरे पिताजी श्री साहब सिंह चौहान साहब है जो लगतार इस समाज नें उनको सहयोग के साथ साथ हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहा
इसी तरह विधायक अजय महावर एवं निगम पार्षद प्रीति गुप्ता जी को भी भरपूर सहयोग मिला इसके लिये सूर्यवंशी समाज को में तहे दिल से धन्यवाद करती हूँ मुझे उम्मीद है इसी तरह आगे भी सहयोग मिलता रहेगा
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिनेश अच्छवान जिला उपाध्यक्ष दिनेश धामा, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह राजोरा, घौंडा विधानसभा प्रभारी अर्जुन गुप्ता, उर्मिला शुक्ला, कृष्णा कश्यप, कमलेश कश्यप, सुनील सूर्यवंशी, सचिन राजेश तोमर मोहित छारया,राजेंद्र चौधरी, अमित सूर्यवंशी, विपिन सूर्यवंशी,बिट्टू ,सत्येंद्र, शीतल शुक्ला, रामेश्वर सिंह, रेनू मिश्रा, लव कुश तिवारी, गौरव शर्मा, बलबीर परमार, ब्रह्मपाल प्रधान, बालमुकुंद कोषाध्यक्ष, सतवीर सिंह, मुकेश तोमर, दीवान सिंह उर्फ सोनपाल, सतवीर सिंह, महिपाल मास्टर , मुकेश तोमर, जयपाल चौहान, अमित कुमार,भगत सिंह, ताराचंद पंडित, रामेश्वर सिंह,कांची सिंह, मलखान सिंह, फौजदार सिंह, विजय भाटिया घौंडा विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी के अलावा सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे