नरेंद्र सिंह( वीर सूर्या टाइम्स )
मथुरा : भारतीय किसान यूनियन टिकैत की एक महत्वपूर्ण बैठक श्रीमान पैलेस लक्ष्मी नगर मथुरा में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता डॉ विजयपाल और संचालन हर्ष चौधरी ने किया ।बैठक का प्रमुख उद्देश्य अन्य संगठन छोड़कर आये युवाओं को भारतीय किसान यूनियन टिकैत में शामिल किया गया । भारतीय किसान यूनियन टिकैत में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए अन्य संगठनों को छोड़ कर आये युवा पदाधिकारीयो ने स्वेच्छा से अन्य संगठनों से इस्तीफा देकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत का दामन थाम लिया है । साथ ही भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश प्रबक्ता गजेंद्र सिंह परिहार साथ मे मथुरा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र रघुबंशी ने सभी युवाओं को सदस्यता दिलाते हुए अन्य प्रमुख पदों पर मनोनीत किया जिसमें लव कुमार पुत्र श्री चंद्रपाल सिंह को जिला संगठन मंत्री, राज सिरोही पुत्र श्री टीकम सिंह को जिला उपाध्यक्ष, राहुल कुंतल को युवा जिला महासचिव, सुरजीत सिंह को युवा जिला उपाध्यक्ष ,पंडित मोनू शर्मा को युवा जिला सचिव, अंकित शर्मा को युवा जिला संगठन मंत्री, दीपक धनगर को युवा जिला मीडिया प्रभारी ,पवन कुंतल को युवा जिला संगठन मंत्री ,वीरेंद्र चौधरी को युवा मंडल प्रवक्ता, पंडित अंकित शर्मा को युवा जिला संगठन मंत्री ,राहुल कुंतल को युवा जिला महासचिव आदि प्रमुख पदों पर मनोनीत किया गया
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र सिंह परिहार ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भारतीय किसान यूनियन टिकैत के संविधान व रीति नीति से सबको अवगत कराते हुए संगठन हित व किसान हित में निरंतर प्रयास व संघर्ष करने की शपथ भी दिलाई।
बैठक में 11 अगस्त को होने बाली टेक्टर तिरंगा यात्रा को लेकर कहाँ तिरंगा यात्रा शांति पूर्वक सुबह 10 बजे से टैंक चौराहे से निकल कर जिला मुख्यालय मथुरा पहुचेगी।
बैठक में सभी पदाधिकारियो को इस संदर्भ में दिशा निर्देशित कर सभी का तिरंगा यात्रा में शामिल होना अनिवार्य बताया साथ ही यह भी निर्देशित किया की जो भी पदाधिकारी समय पर तिरंगा यात्रा में नहीं शामिल होता है तो जो भी भारतीय किसान यूनियन की रीति नीति एवं संविधान के अनुसार निर्णय लिया जाएगा
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मथुरा देवेंद्र रघुवंशी जिला संयोजक धीर सिंह जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह पारसोली युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप, गुड्डू प्रधान चोकड़ा जिला उपाध्यक्ष मथुरा , तहसील अध्यक्ष महावन प्रमोद पहलवान सहित बड़ी संख्या में किसान नेता मौजूद रहे। अध्यक्ष महावन प्रमोद पहलवान सहित बड़ी संख्या में किसान नेता मौजूद रहे।