मनीष सूर्यवंशी (वीर सूर्या टाइम्स )
उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार स्थित लीडायमंड में जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता, निर्माता व निर्देशक डॉ.नीरज गुप्ता सफल उद्योगपति, मशहूर फिल्म जग्गू की लालटेन के निर्माता, सबका साथ सबका विकास विचारधारा रखने वाले श्री नीरज गुप्ता जी को भारतीय जन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष गौतम देवल ने पगड़ी पहनाकर ओर तलवार भेंट कर दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
साथ में भारतीय जन सेवा ट्रस्ट के , महासचिव दीपक देवल, वीरेंद्र कुमार, डॉ. विकास कुमार, प्रदीप कुमार, लक्ष्मी देवल ,ज्योति देवल नें भी संगठन के पदाधिकारियों के साथ नीरज गुप्ता जी को जन्मदिन की बधाई दी
इसी कड़ी में भारतीय जन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष गौतम देवल ने कहा नीरज गुप्ता सफल उद्योगपति के साथ साथ बॉलीवुड के निर्माता भी है उन्होंने कोरोना काल आपदा में भी समाज सेवा की
जगह राशन वितरण करना, स्वास्थ्य सेवा को घर पहुंचाना,गरीब असहाय महिलाओं की मदद करना तथा क्षेत्र व क्षेत्र से बाहर के लोगों को हर जरूरत का सामान मुहैया कराया । इसी को देखते हुये क्षेत्रीय लोगों नें भरपूर प्यार दिया और विश्वास कर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रीति गुप्ता जी को भाजपा द्वारा घौंडा वार्ड 231 से निगम पार्षद के चुनाव में भारी मतों जीत घोषित कराई भारतीय जन सेवा ट्रस्ट की समस्त टीम आगे भी उम्मीद करती है प्रमुख समाज सेवक नीरज गुप्ता इसी तरह समाज में काम करते रहें
RNI No. : DELHIN/2012/46367