आरडब्ल्यूए ने गोकलपुर विधायक को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले 24 पाइंट पुरा कराने के लिए अल्टीमेटम दिया

मनीष सूर्यवंशी (वीर सूर्या टाइम्स )
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सबोलीं आरडब्ल्यूए ने चौ सुरेंद्र कुमार विधायक गोकलपुर एवं चेयरमैन उत्तर पूर्वी जिला विकास समिति को सबोली-मंडोली क्षेत्रवासियों की मूलभूत जन समस्याओं का निदान कराने के लिए मिलकर “लोकसभा चुनाव 2024 से पहले, हर वोटर कुछ कहता है” थीम पर 24 पाइंट पूरे कराने का अल्टीमेटम दिया अगर काम नहीं तो वोट नहीं जिस पर गोकलपुर विधायक चौधरी सुरेंद्र कुमार ने कुछ दिल्ली सरकार के पाॅलिसी मेटर को छोड़कर अन्य सभी मुद्दों पर कार्यवाही कराने के लिए सहमति जताई
और बताया कि सबोली विस्तार श्मशानघाट घाट के समीप रोड बनाने के लिए बजट पास कराने के बाद 11 अगस्त, 2023 को ही शिलान्यास किया है। मंडोली चुंगी – सेवाधाम रोड पर अंडर पास के बजाय फुटओवर ब्रिज बनाया जायेगा, मंडोली चुंगी से सेवाधाम रोड चौड़ा कराने के लिए, सबोली रोड – प्रतापनगर चौक तक चौड़ा कराने के लिए, वजीराबाद रोड से बैंक काॅलोनी रोड चौड़ा कराने के लिए, सबोली – मंडोली खेडे से अवैध कब्जे हटाने के लिए एलजी से अनुमति मांगने के लिए अगले हफ्ते मिल रहा हूँ
अनुमति मिलने के बाद सेवाधाम रोड, बैंक काॅलोनी रोड व सबोली रोड चौडे किए जायेंगे जिससे हजारों लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा, सबोली-मंडोली खेडे पर अवैध कब्जे हटाकर स्कूल व अम्बेडकर पार्क बनाए जायेंगे, मंडोली चुंगी पर फुट ओवर ब्रिज (एस्केलटर) बनाया जायेगा, क्षेत्र में ग्राम सभा की जमीन खाली कराकर तीन मोहल्ला क्लिनिक बनायें जायेंगे, सबोली – मंडोली राजा हरीश चन्द श्मशानघाट का सौंदर्यीकरण करके बच्चों को दफनाने के स्थान की साफ – सफाई व मिट्टी का भराव जल्द होगा।
संकरी नालें के कारण बारिश में सबोली विस्तार में पानी भरता है 17 करोड़ की लागत से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बन रहा है जिससे सबोली विस्तार व मंडोली चुंगी पर बारिश में पानी भरने की समस्या खत्म करा दी जाएगी। और सबोली वार्ड में तीन सीनियर सैकंडरी स्कूल बनायें जायेंगे। जगदीश चौधरी ने सबोली-मंडोली के लाखों क्षेत्रवासियों की सभी जन मूलभूत समस्याओं को दूर कराने को विधायक के दिए आश्वासन पर सहमति जताई और सबोली विस्तार रोड बनवाने के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *