नरेंद्र सिंह (वीर सूर्या टाइम्स )
उत्तर पूर्वी दिल्ली के भागीरथी विहार में सूर्यवंशी खटीक समाज के तत्वाधान अमृत महोत्सव के तहत आजादी के 77 वे जश्न को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कर झंडे को सालमी दी और राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति भी की स्वतंत्रता दिवस शुभ अवसर पर एक दूसरे को बधाई भी दी
वही बुलंदशहर लोकसभा से भाजपा के वरिष्ठ नेता छत्रपाल सिंह सूर्यवंशी नें उन वीर जवानों की शहादत को भी नमन किया जिन्होंने अपने प्राण देश के लिए न्योछावर कर देश को आजादी दिलाई ।
ओर कहा हमारे जवान दुश्मनों से लोहा लेते हैं तब हम लोग चैन की नींद सोते हैं
हम सबको अपने उन वीर शहीदों को समय समय याद करना चाहिए जो लोट कर घर नहीं आएं
अंत में सूर्यवंशी ने कहा 2014 के पहले भारत में ओर आज के भारत जमीन ओर आसमान का फर्क दिखाई देता है
कार्यक्रम के संयोजक सूर्यवंशी चेतना पत्रिका के संपादक शिवचरण सूर्यवंशी ने कहा कि समाज का विकास सभी के साथ जुड़कर ही हो सकता कोई भी जाति अकेले अपने आधार पर भला नही कर सकती है।
जितना भला शिक्षा, आर्थिक रूप से होगा उतना ही भला राजनीति में मजबूती से होगा।
राजनीति में मजबूती के लिए किसी भी राष्ट्रीय राजनैतिक दल के साथ जुड़ते हुए अपना समाज के संगठन को मजबूत करने से होगा।
कार्यक्रम में सूर्यवंशी चेतना पत्रिका के आजीवन सदस्य विष्णस्वरूप सिंह जी,देवेंद्र सिंह जी,पुरषोत्तम सिंह जी,सोमवार सिंह जी, दिल्ली नगर निगम शाहदरा जॉन के पूर्व चेयरमैन श्री ईश्वर सिंह बागड़ी , सोमवीर सिंह जी,श्री मोरध्वज सिंह जी,श्री बलवंत सिंह प्रधान जी,श्री गंगाराम ,डॉ0 जगदीश सिंह , के अलावा अन्य लोग शामिल हुए
RNI No. : DELHIN/2012/46367