मनीष सूर्यवंशी (वीर सूर्या टाइम्स )
उत्तर पूर्वी दिल्ली के राम नगर मंडोली रोड स्थित सुप्रसिद्ध उर्मिल ज्वेलर्स एक ऐसा जाना माना नाम है । इस नाम को हॉलमार्क ज्वेलरी की गुणवत्ता और उत्तम क्वालिटी के नाम से भी जाना जाता है । ग्राहकों की भरोसेमंद एक मात्र दुकान है उर्मिल ज्वेलर्स । उर्मिल ज्वेलर्स की हॉलमार्क ज्वेलरी और गुणवत्ता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । क्षेत्र के लोगों की और चीजों की मांग को लेकर उर्मिल ज्वेलर्स ने अपनी चौथी ब्रांच
उर्मिल फैशन स्टूडियो का मंडोली रोड पर शुभारंभ किया। इस उर्मिल फैशन स्टूडियो का शुभारंभ बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री जरीन खान ने फीता काटकर किया । इस ग्रैंड ओपनिंग में बॉलीवुड से पहुंची सुपरस्टार जरीन खान का भरपूर स्वागत भी किया गया । इस मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार ज़रीन खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उर्मिल ज्वेलर्स एकमात्र ऐसी दुकान है जहां पर हॉलमार्क ज्वेलरी एव सोने की गुणवत्ता के साथ-साथ अब उर्मिल फैशन स्टूडियो में लेटेस्ट डिजाइन और सस्ते दामों में क्षेत्र के लोगों को लहंगा चुन्नी, साड़ियां,ब्राइडल आदि चीज़े क्षेत्र में मिलेंगी ऐसी दुकाने क्षेत्र में खुलना काफी गर्व फील कराता है जिससे कि हम कभी भी किसी भी समय पर अपने जरूरत के अनुसार कोई भी कपड़ों से संबंधित सामान खरीद सकते हैं
उद्घाटन करने पहुंची जरीन खान की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ उम्र पड़ी । दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के मुख्य इंतजाम किए गए थे
उर्मिल ज्वेलर्स के डायरेक्टर ने इस धमाकेदार ग्रैंड ओपनिंग पर कहा कि उर्मिल ज्वेलर्स की पहली ब्रांच मंडोली रोड़ पर है दूसरी ब्रांच मधु विहार में और नई ब्रांच उर्मिल फैशन स्टूडियो का शुभारंभ मंडोली रोड पर किया गया है जिससे कि आने वाले त्योहारों के सीजन में ग्राहकों को भीड़ से राहत मिल सके ऐसे में उत्तर पूर्वी दिल्ली के मंडोली रोड पर उर्मिल फैशन स्टूडियो ज्वेलर्स की चौथी ब्रांच का शुभारंभ बॉलीवुड सुपरस्टार फिल्म अभिनेत्री जरीन खान द्वारा किया है जिससे कि लोगों में विश्वास और हमारे प्रति प्यार की भावना और बढे क्योंकि उर्मिल ज्वेलर्स एकमात्र ऐसी दुकान है जो 100 % गुणवत्ता के साथ हॉलमार्क वाली ज्वेलरी के साथ अब अपनी चौथी ब्रांच में नए-नए डिजाइन के लहंगे और साड़ियां और त्योहार पर नए-नए डिजाइन के कपड़े उपलब्ध कराएगा और ग्राहकों का विश्वास ही हमारे रिश्तो को मजबूत करता है
दुकान के शुभारंभ के मौके पर क्षेत्र के लोगों ने जमकर खरीदारी की और ग्राहक बेहद खुश भी नजर आए उर्मिल ज्वेलर्स की बढ़ती लोकप्रियता के चलते क्षेत्र के लोगों की मांग की वजह से ही तीसरी ब्रांच उर्मिल फैशन स्टूडियो का उद्घाटन किया गया। वही उर्मिल फैशन स्टूडियो की धमाकेदार ग्रैंड ओपनिंग पर पहुंची सुप्रसिद्ध अभिनेत्री जरीन खान को एक झलक पाने के लिए क्षेत्र की जनता की भारी भीड़ उमड़ी हर कोई जरीन खान को अपने कमरे में कैद करना चाहता था । अगर आप भी अच्छे कपड़े लहंगे साड़ियां आदि खरीदना चाहते हैं तो आप मंडोली रोड पर उर्मिल फैशन स्टूडियो में जाएं और अपने बजट के अनुसार बढ़िया कपड़े खरीदे । इस ग्रैंड ओपनिंग में संतोष सोनी,विनोद सोनी,सुरेश सोनी,दिनेश सोनी और उर्मिल ग्रुप फैमिली वह भारी संख्या में क्षेत्र की जनता भी मौजूद रही