उत्तर पूर्वी दिल्ली के शिव विहार में संत शिरोमणि श्री दुर्लब नाथ महाराज जी का जन्मोत्सव चौहान धर्मशाला में बड़ी धूम धाम से मनाया गया
इसी कड़ी में मुख्य अतिथि मास्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा
पिछले केई वर्षो से लगातार खटीक समाज के द्वारा पुरे भारत में सितंबर के महीने मे महाराज जी की जन्मोत्सव मनाते आ रहे हैं पिछले वर्ष केंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कुमार जी यहां बार बार चक्कर लगाने के बावजूद उन्होंने हमारी आवाज सांसद में उठाई हमारे संत महापुरुष को राष्ट्रीय संत का दर्जा दिलाया
लेकिन और संत महापुरषो मुकाबले अभी तक दुर्लब नाथ महाराज जी का समाज प्रचार प्रसार समाज नहीं हुआ
लेकिन स्वराज भारतीय न्याय पार्टी घर घर तक महाराज जी के विचार पहुंचने का काम करेगी ओर
केंद्र सरकार से मांग करेंगी
संत शिरोमणि श्री दुर्लब नाथ महाराज जी को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया
वही राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. इंद्रजीत सिंह के बताया 1861 इसवीं में अलवर जिले के बीच गांव में संत शिरोमणि श्री दुर्लब नाथ महाराज जी का जन्म हुआ था जाति भेदभाव कारण संत दुर्लब नाथ जी शिक्षा ज़्यदा ग्रहण नहीं कर पाए ओर अपने परिवार के साथ ही जंगल में भेड़,बकरियों,गाय,भैंस चारने में ही लग गये ओर जगल में पीपल के वृक्ष के नीचे बैठकर वह साधना करते थे धीरे धीरे साधना गहरी होती चली गयी, जब घर बालो को इस बात का पता चला तो वाह चिंता में पड़ गये ओर उनको बहुत समझया लेकिन उन्हीने किसी भी बात नहीं मानी
वह , राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली पंजाब बिहार, के अलावा अन्य राज्यों में जाकर जाकर अंधविश्वास एवं पाखंडवाद वा नशा से दूर रहने की नसीहत देते रहें
उस समय जातिवाद बड़ा चरम सीमा पर था खटीक समाज को किस तरह से वह आगे लेकर आए उनके विचारधारा को घर घर पहुंच जाने का काम स्वराज भारतीय न्याय पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता करेगा
स्वराज भारतीय न्याय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष
ओम प्रकाश राजोरिया नें कहा संत महापुरुषों की एक जाती नहीं होती समाज के सभी संतो ने अपना ज्ञान विवेक के माध्यम से समाज कुछ ना कुछ देने काम किया है
सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट के .एल राजोरा द्वारा दुर्लब नाथ महाराज जी का जीवन संघर्ष पर चर्चा की
इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में मदन मोहन, रवि कुमार , धर्मपाल सिंह ,मंसूरी, वीर सिंह चौहान, देवराज़ सिंह, अमित कुमार, मनोहर ठेकेदार, प्रेम सिंह, के अलावा सैकड़ो की संख्या में लोग मोजूद रहें
RNI No. : DELHIN/2012/46367