रविन्द्र कुमार (वीर सूर्या टाइम्स )
उत्तर पूर्वी दिल्ली सांसद मनोज तिवारी ने जिला प्रभारी गजेंद्र यादव ,जिला अध्यक्ष पूनम चौहान , विधायक मोहन सिंह बिष्ट, अजय महावर, के साथ खजूरी चौक की स्थित कारगिल शहीद नायक दिनेश चंद्र शर्मा के स्मारक पर आयोजित एक कार्यक्रम में शहीद के माता-पिता एवं अन्य परिजनों पिता हरिदत्त शर्मा, माता देवकी देवी शर्मा भावी गीता शर्मा एवं भतीजा आशीष शर्मा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान मेरी माटी मेरा देश के तहत जारी कलश में स्मारक की माटी ग्रहण की और शहीद स्मारक पर 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका का सृजन किया कार्यक्रम का आयोजन जिला उपाध्यक्ष आनंद त्रिवेदी एवं सादतपुर मंडल महामंत्री लक्ष्मण सिंह डवोला ने किया
इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि देश के जिन लाखों गुमनाम शहीदों को आजादी के बाद कई दशकों तक चुनी गई सरकारों ने याद नहीं किया कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता देश के कोने-कोने गली गली गांव गांव से मिट्टी लाकर शहीदों की स्मृति संजोने के लिए मेरी माटी मेरा देश अभियान को सार्थक बन रहे हैं यह कार्यक्रम इस अभियान की एक कड़ी है उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमारे संसदीय क्षेत्र में अमर शहीद नायक दिनेश चंद्र शर्मा के परिजनों का निवास है और याद यहां उनकी उपस्थिति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान मेरी माटी मेरा देश को विशेष आशीर्वाद और बल देगा
सांसद तिवारी ने कहा कि हमारे देश की आजादी उन कोटि-कोटि शहीदों की साझा विरासत है जिन्होंने अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देकर आजादी दिलाई और आजादी के बाद सीमा के प्रहरी के रूप में या देश के रक्षाक और आजादी की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर भारत के स्वर्णिम इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका में ऐसे शहीदों का नाम और स्मृति संजोने का फैसला ऐतिहासिक है उन्होंने कहा की नायक दिनेश चंद्र शर्मा के स्मारक की मिट्टी अमृत वाटिका में समाहित होकर हमारे संसदीय क्षेत्र का गौरव बढ़ाएगी इसलिए हम लोग यह संकल्प ले कि शहीद स्मारक एवं संसदीय क्षेत्र में निवास करने वाले अन्य शहीदों के परिजनों के मान सम्मान के लिए आगे आकर अपना सर्वोच्च योगदान दें सांसद तिवारी ने इसके लिए एक सामाजिक कमेटी की भी घोषणा की
वही जिला प्रभारी गजेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच का भारत शहीदों के बलिदान की विरासत को सजोना देश पर बलिदान होने वाले वीर शहीदों के शौर्य और पराक्रम की गाथाओं को जन-जन तक पहुंचा कर एक सुदृढ़ विचार वाला सशक्त भारत का निर्माण करना है मेरी माटी मेरा देश अभियान उसका जीवन्त उदाहरण है अमर शहीद नायक दिनेश चंद शर्मा के स्मारक को जब-जब लोग देखेंगे तब तब उन्हें देशभक्ति की भावना से अभिभूत राष्ट्रभक्ति की सीख मिलेगी
वही पूर्व विधायक साहब सिंह चौहान की पुत्रवधू ओर भाजपा उत्तर पूर्वी दिल्ली की जिला अध्यक्ष पूनम चौहान ने कहा कि राष्ट्रवाद से प्रेरित अभियान मेरी माटी मेरा देश राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास को जन-जन तक पहुंचा रहा है और घर-घर से इकट्ठी की गई माटी और चावल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार कर देश भर में राष्ट्रवाद की बुनियाद को मजबूत कर किया जा रहा हैं
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रमोद झा, उत्तम सिंह चौहान,विक्रम सिंह,राजेश राज ,दीपक गौर ,मुकेश गोयल, राजेंद्र सिंह, जितेंद्र भदोरिया,दिनेश अछवान, निगम पार्षद श्रीमती सत्या शर्मा ,मास्टर सत्यपाल सिंह, बृजेश सिंह, नीता बिष्ट ,प्रीति गुप्ता , डॉ यूके चौधरी,सचिन मावी निशांत मुद्गल, दिनेश धामा सामाजिक कार्यकर्ता, सीमा पाराशर, मनी बंसल सहित कई गणमान्य एवंं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे