सेन समाज ने राजनीतिक भागीदारी लेने के लिए किया महासम्मेलन सांसद मनोज तिवारी रहें मौजूद

मनीष सूर्यवंशी (वीर सूर्या टाइम्स )
पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा के अंतर्गत गठबंधन बैंकट हॉल में अखिल भारतीय सैन सविता समाज द्वारा महासम्मेलन किया गया मुख्य अतिथि के तौर पर रहें उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा सेन समाज कामगार एवं स्वाभिमानी समाज हैं सेन समाज हमेसा भाजपा का सपोर्टर रहा है मुझे उम्मीद आगे भी समाज भाजपा के साथ रहेंगा सेन समाज अपनी 5 मांगे दे ताकि में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के टेबल पर रख सकूं और आपकी मांगे मनवा सकू
वही जिला नवीन शाहदरा के जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी ने कहा
संगठन में सेन समाज को भगदारी देने की बात की
संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बदलिया नें पगड़ी पहना कर कैलाश चंद्र सेन को संगठन का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया
इसी कड़ी में संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सैन बदलिया नें कहा समाज को राजनीतिक क्षेत्र में ना बराबर भगदारी हैं हम भाजपा से उम्मीद करते हैं सेन समाज को राष्ट्रीय स्तर से जमीनी तक भगादारी मिले
आए हुए वक्ताओं ने ज़्यदातर सत्ताधारी पार्टी भाजपा से अपनी हिस्सेदारी की हीं मांग की सैन समाज के अनुसार दिल्ली में कोई सांसद विधायक पार्षद नहीं हैं
इसी कड़ी में गाजियाबाद से आएं प्रमुख समाज सेवक बाबूलाल सैन ने कहा सभी राजनीतिक दलों में सैन समाज को अपनी हिस्सेदारी लेनी होगी अभी तक सैन समाज को निराशा हीं हाथ लगी हैं
इस समाज को सत्ताधारी पार्टियों ने दरकिनार किया इस वार सैन समाज को भगादारी नहीं मिलती तो समाज बहुत बड़ा फैसला 2024 के लोक सभा चुनाब में ले सकता है
वही कार्यक्रम के आयोजक ओर संगठन के दिल्ली प्रदेश के नव नियुक्त अध्यक्ष कैलाश सैन ने कहा हमें भाजपा पार्टी से बहुत उम्मीद है जो भाजपा सैन समाज को राजनीति में भागीदारी देने का काम करेंगी
भाजपा देश में इकलौती ऐसी पार्टी हैं जो सभी समाजों को आगे लेकर चलती हैं
इस कार्यक्रम में जग रोशन दरोगा , परविंदर जगड़ा, सर्वपल्ली श्रीनिवास , प्रताप सिंह फिरोजपुरिया , हरी किशन, इंद्रजीत प्रधान, मास्टर जितेंद्र शर्मा, सेवाराम चंदेला,रामपाल सिंह, पवन सैन , बलराज , रघुवीर चंदेला , सरजीत, चमन सिंह सेन, कृष्ण बंसल दीपक देवल , चंद्र पॉवर ओम दत्त दरोगा हुकम सिंह दरोगा,शुभम सैन,ओ पी सैन, सतीश सैन, रघुवर अशोक सैन, सोनू सैन प्रताप सैन के अलावा हजारों संख्या में लोंग मोजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *