लोनी के टीला शाहबाजपुर गांव में निकल गई कलश शोभा यात्रा , राम कथा आज से शुरू

मनीष सूर्यवंशी (वीर सूर्या टाइम्स )
लोनी के टीला शाहबाजपुर में स्थित सिद्ध पीठ गुरु गोरखनाथ मंदिर पर भव्य श्री राम कथा लोनी क्षेत्र में पहली बार माता बगलामुखी की होने जा रहीं इसी लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई उसमे में क्षेत्रीय सभासद धर्मवती, सीमा, राजेश कुमारी, नेहा, किरण, मुनेश प्रेमवती , के आलवा सैकड़ो की संख्या में सौभाग्यवती महिलाएं मोजूद रहीं
भव्य श्री राम कथा का गुणगान बगलामुखी पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर अनंत विभूषित श्री श्री 108 स्वामी वेद मूर्तिनंद सरस्वती जी महाराज के मुखारविंद से 5 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक की जायेगी
वही महामंडलेश्वर वेदमूर्तिनंद सरस्वती जी नें बताया अयोध्या में श्री राम मंदिर गृह प्रवेश के पावन अवसर पर श्री राम कथा लोनी क्षेत्र में पहली बार होने जा रही है इस कथा का उद्देश्य मात्र सनातन धर्म आगे बढ़ाने के लिए जगह-जगह आयोजित की जा रही है
वही कार्यक्रम का संयोजक स्वामी चंद्रपाल भगत जी ने बताया क्षेत्र वासियों के सहयोग से इस कथा का आयोजन किया जा रहा है और यह कथा लोनी क्षेत्र में पहली बार की जा रही है यह कथा समस्त क्षेत्र वासियों को प्रेरणा स्रोत रहेगी
इस अवसर पर
सत्य प्रकाश उर्फ गल्लू प्रधान, यशपाल प्रधान, बलजीत, पवन मावी, जगदीश, जितेंद्र, मदन, धर्मवीर राजेंद्र प्रसाद, अमर सिंह, अमित, कुसमीत प्रधान, राजेश प्रधान, पवन ,नरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह,किशोरी श्री चंद शर्मा सरोज मिश्रा ,शुभम, श्री राम, भोपाल गजराज सिंह ,नरेश कुमार,ओम प्रकाश शर्मा के अलावा हजारों संख्या में लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *