भारतीय किसान यूनियन चढूनी के एनसीआर अध्यक्ष चौधरी कुलदीप गुड्डू न बताया कि प्रदेश प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष सूबे सिंह के नेतृत्व में व प्रदेश अध्यक्ष सोनपाल सिंह की उपस्थिति में दिनांक 29 जनवरी 2024 से बिजली नं चार खुर्जा जनपद बुलन्दशहर पर भूख हड़ताल एव अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन चढूनी संगठन का चल रहा है
आज सातवां दिन है जिसमें मुख्य मांग है 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बदलकर 145 केवीए का किया जाए फौजियों को उचित मूल्य पर बिजली कनेक्शन दिए जाएं जर्जर तारों को बदली किया जाए दिनांक 6/ 11/ 2022 को भारतीय किसान यूनियन चढूनी के पदाधिकारी के खिलाफ विद्युत विभाग के द्वारा की गई फर्जी एफआईआर संख्या 1060/ 22 को विवेचना के दौरान खत्म करने हेतु जो गाय किसानों के खेतों में नुकसान कर रही हैं उनको गौशाला भेजा जाए इस अनिश्चितकालीन धरने प्रदर्शन में आज कई अन्य संगठनों द्वारा समर्थन दिया गया है व सर्व सहमति से 7 फरवरी 2024 को महापंचायत रखी गई है दिनांक 4/02/2024 फरवरी 2024 को एनसीआर अध्यक्ष चौधरी कुलदीप गुड्डू की उपस्थिति में धरना प्रदर्शन जारी रहा चौधरी कुलदीप गुड्डू ने कहा कि किसी भी कीमत पर किसान मजदूर पूर्व फौजियों का शोषण नहीं करने दिया जाएगा इसके लिए हम किसी भी आंदोलन के लिए तैयार हैं बिजली विभाग उत्तर प्रदेश के मुखिया परम आदरणीय संत श्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशों का उल्लंघन करके सरकार की छवि को धूमिल एवम किसानों का शोषण करने का कार्य कर रहा है जो बिल्कुल बर्दाश्त से बाहर है 7 फरवरी 2024 को बड़े आंदोलन को किसान व पूर्व फौजी तैयार हैं
इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ,जितेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी ,अशोक अत्तरी,विजय चौधरी,अमरजीत चौधरी,योगेश शर्मा,मनोज वैध, पवन फौजी युवा एनसीआर अध्यक्ष ,शोएब खान प्रदेश महामंत्री ,आबिद सिद्दकी मेरठ मंडल अध्यक्ष युवा, सुनील कुमार सोनू तेवतिया मेरठ मंडल अध्यक्ष, जितेंद्र चाहर तहसील अध्यक्ष शिकारपुर,डॉ.नईम जिला महामंत्री बुलंदशहर ,सोनू प्रधान युवा जिला अध्यक्ष बुलंदशहर, सत्येंद्र शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष शिकारपुर, देबू चौधरी ग्राम अध्यक्ष याकूबपुर, सेवक राम, यतेंद्र उर्फ मोनू ब्लॉक सचिव शिकारपुर, मामन चौधरी जिला सचिव गाजियाबाद ,वसीम अहमद पश्चिम महासचिव ,राजेंद्र सिंह, सुदेश प्रधान जिला अध्यक्ष मजदूर प्रकोष्ठ रिज़वान चौधरी युवा जिला महासचिव ,प्रदीप चौधरी तहसील अध्यक्ष खुर्जा, मुकेश चौधरी युवा जिला महासचिव ,अजय शर्मा जिला संगठन मंत्री ,योगेश शर्मा मेरठ मण्डल उपाध्यक्ष ,गुड्डन चौधरी मेरठ मंडल उपाध्यक्ष,नरेंद्र राव युवा तहसील अध्यक्ष अनूपशहर,राशिद ठाकुर आदि सैकड़ो कार्यकर्ता व महिला शक्ति बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
RNI No. : DELHIN/2012/46367