अंकितगर्ग (वीर सूर्या टाइम्स )
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस पटना के राज्य कार्यालय में कल दिनांक 16 फरवरी शुक्रवार को राष्ट्रीय कार्यसमिति तथा राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए आज नई दिल्ली से अपने पार्टी के सांसदों चौधरी महबूब अली कैसर, सांसद चंदन सिंह, सांसद प्रिंस राज एवं कृष्ण राज पासवान सहित पार्टी के कई वरीय नेताओं के साथ पटना पहुँचें। पटना एयरपोर्ट एवं पार्टी कार्यालय में मौजूद प्रेस एवं मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शुक्रवार को होनेवाली हमारी पार्टी की बैठक बेहद ही महत्वपूर्ण है 2024 का लोकसभा चुनाव में अब बहुत कम समय बचा है हमारी पार्टी को चुनाव की तैयारी में लगना है लोकसभा चुनाव की तैयारी एवं चुनाव मंे पार्टी की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर कल की बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण होगी। पशुपति पारस ने कहा कि राष्ट्रीय परिषद एवं कार्यसमिति की बैठक में पूरे देशभर से आये हुए नेताओं के साथ कई राजनीतिक मुद्यों एवं राजनीतिक विषयों पर चर्चा होगी। पारस ने कहा कि पूरे देशभर में हमारे पार्टी का मजबूत संगठन है 2014 से आजतक हमारी पार्टी और हमारे सभी लोग पूरी ईमानदारी के साथ एनडीए गठबंधन में हैं तथा हम लोग और हमारी पार्टी का एक ही लक्ष्य है की तीसरी बार केन्द्र में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बने। पारस ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार देश में एनडीए के चार सौ से ज्यादा की संख्या में सांसद जीतकर लोकसभा में पहुँचेगें और बिहार में भी नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एनडीए गठबंधन सभी चालीस सीट पर विजय प्राप्त करेगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि कल के राष्ट्रीय परिषद एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति के बैठक में शामिल होने के लिए देश के सभी राज्यों से नेताओं का पटना पहुंचना शुरू हो गया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे से राष्ट्रीय परिषद एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शुरू होगी। पशुपति कुमार पारस के द्वारा बैठक में देशभर से आये हुए नेताओं से पार्टी की रणनीति का फीडबैक लिया जायेगा तथा लोकसभा चुनाव में पार्टी की मजबूत रणनीति को तैयार करने को गाइडलाईन दिया जायेगा। राष्ट्रीय परिषद एवं कार्यसमिति की बैठक को लेकर राज्य पार्टी के नेताओं के द्वारा बड़ी तैयारी की गई है पूरे पटना शहर एवं राज्य कार्यालय को पार्टी के झंडे तोरणद्वार होर्डिंग्स से सजाया गया है।
RNI No. : DELHIN/2012/46367