अंकितगर्ग (वीर सूर्या टाइम्स )
किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान आयोजित व्यापक बंद का पर दिनांक 16 फरवरी 2024 को प्रातः 11:00 बजे से कैम्प कार्यालय कृष्णा नगर बिजली घर मथुरा पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत महानगर मथुरा वृंदावन के अध्यक्ष सलीम खान के नेतृत्व में निम्नलिखित मांगों को लेकर
1-एम एस पी गारंटी कानून
2- लखीमपुर के पीड़ित किसानों को न्याय
3-किसानो का रास्ता रोकने वाली हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री खट्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग
4- 700 किसानों को शहीद दर्ज देने की मांग,
5- किसानों पर लगे मुकदमे वापस लेने की मांग
6-स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करने की मांग ,लिखी पट्टिका हाथों में लेकर आक्रोशित स्वर में केंद्र सरकार का विरोधी नारे लगाकर प्रर्दशन किया।
इस मौके पर रमेश सैनी समाजवादी नेता ,सलीम खान महानगर अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने संयुक्त रूप से अपने बयानों में केंद्र की भाजपा सरकार को तानाशाही एवं गैर जिम्मेदार और किसान विरोधी मानसिकता का प्रयोग करने का आरोप लगाया ।
अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के अध्यक्ष लुकेश कुमार राही ने मोदी सरकार को लोकतंत्र की हत्या करने वाली सरकार बताया साथ शांतिपूर्ण कि प्रदर्शन कर रहे किसानों पर आंसू गैस के गोले ,कील ठोकर रास्ता रोकने बेरी केटिंग लगाकर,ऊंची दीवार खड़ी कर अवरोध खड़ा करने को तानाशाही रवैया बात कर निंदा की।
इस मौके पर कृष्णवीर सोलंकी,रमेश कश्यप चित्र सेन मौर्य उपाध्यक्ष समता फाउंडेशन आशिक अली खान इसरार ,चांद कुरेशी ,हकीम भाई नईम खान ,असलम खान ,नाहर सिंह ,चंद्रभान प्रधान , निज़ाम भाई,साबिर खान ,रामबाबू ठाकुर सी वी विकल साहित्यकार ,नरेश कुमार ,विवेक कुमार ,दान सिंह चौधरी ने प्रमुख रूप से केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध किया और व्यापक बंद का समर्थन किया
RNI No. : DELHIN/2012/46367