नरेंद्र सिंह (वीर सूर्या टाइम्स )
16 फरवरी 2024 को एनसीआर अध्यक्ष चौधरी कुलदीप गुड्डू युवा समाजसेवी के नेतृत्व में किसान/ युवा इकट्ठा होकर जिलाधिकारी कार्यालय गाजियाबाद पहुंचे व जिलाधिकारी को एक ज्ञापन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम दिया जिसमें मुख्य रूप से मांग थी केंद्र सरकार की अग्नि वीर योजना में बदलाव की जरूरत जो केंद्र सरकार ने अग्नि वीर योजना में 4 वर्ष के बाद 25 परसेंट अग्नि वीर सैनिकों को नौकरी में लगातार रखना व 75 परसेंट अग्नि वीर सैनिकों को 4 वर्ष बाद घर भेजना की योजना का चौधरी कुलदीप गुड्डू व भारतीय किसान यूनियन चढूनी संगठन व देश का समस्त युवा विरोध करता हैं समस्त देश के युवा/ किसान /मजदूर सैनिक /पूर्व सैनिकों की तरफ से माननीय प्रधानमंत्री जी से मांग की गई कि जो अग्नि वीर योजना आपने लागू की है उसमे युवाओं का भविष्य देखते हुए 75 परसेंट युवाओं को 4 वर्ष के बाद लगातार नौकरी पर रखा जाए व 25 परसेंट युवाओं /अग्नि वीर सैनिकों को 4 वर्ष बाद घर भेजा जाए उनकी भी दूसरी नौकरी सुनिश्चित हो ताकि उनके परिवार की आजीविका खत्म ना हो देश में पहले ही बेरोजगारी चरम पर है व महंगाई के कारण देश का युवा /किसान/ मजदूर/ सैनिक/ पूर्व सैनिक बहुत परेशान है इस मांग को पूरा होने से उनको बहुत राहत मिलेगी क्योंकि सेना में किसान/ मजदूर /सैनिक / पूर्व सैनिकों के बच्चे/भाई ही भर्ती होते हैं दूसरी मांग है किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ हो तीसरी मांग है स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट तुरंत लागू हो चौथी मांग है एमएसपी गारंटी कानून लागू हो पांचवी मांग है जो पंजाब हरियाणा बॉर्डर व अन्य दिल्ली के बॉर्डर पर किसान देवता पिछले 4 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं किसानो व अर्ध सैनिक बल पुलिस व सैनिकों के बीच टकराव की स्थिति है उनके टकराव को रोका जाए क्योंकि यह सब किसान मजदूर पूर्व सैनिकों के ही बच्चे /भाई हैं माननीय प्रधानमंत्री जी देश हित में सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल किसानो की मांग पूर्ण करने का कष्ट करे जिससे कि आपस में तकरार की स्थिति पैदा ना हो युवा समाजसेवी चौधरी कुलदीप गुड्डू ने बताया कि दिनांक 15 फरवरी 2024 को माननीय प्रधानमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय गौतम बुद्ध नगर को सोपा गया था व आज जिलाधिकारी महोदय गाजियाबाद को ज्ञापन सोपा गया दिनांक 17 फरवरी 2024 को जिलाधिकारी महोदय हापुड़ को माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन अग्नि वीर योजना में बदलाव व अन्य किसानो की मांग को पूरा करने के लिए सोपा जाएगा आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनसीआर अध्यक्ष चौधरी कुलदीप गुड्डू युवा एनसीआर अध्यक्ष शोएब खान प्रदेश महामंत्री आबिद सिद्दकी एनसीआर मीडिया प्रभारी मजहर अहमद राजेंद्र सिंह एनसीआर उपाध्यक्ष डॉक्टर नईम जिला महामंत्री हाजी यूसुफ तिल आशु चौधरी कपिल चौधरी निसार अहमद मेरठ मंडल प्रभारी मनीष यादव एनसीआर उपाध्यक्ष शिवम कुमार बंटी पंडित डाक्टर इकरार डाक्टर अमन सूरज एडवोकेट मामला चौधरी अनीश खान चौधरी निखिल मोहन सिंह रॉबिन पूनिया नरेंद्र सिंह रामवीर सिंह व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे भारतीय किसान यूनियन चढूनी किसी भी लड़ाई के लिए तैयार है किसानों के शांतिपूर्ण चल रहे धरने को पूर्ण रूप से समर्थन है किसान /मजदूर /व सैनिकों का उत्पीड़न शोषण बर्दाश्त से बाहर है आज आए हुए सभी युवाओं /किसान देवताओं को दिल की गहराइयों से हार्दिक आभार
RNI No. : DELHIN/2012/46367