अंकित गर्ग ( वीर सूर्या टाइम्स )
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सुभाष मोहल्ला वार्ड में पार्षद मनीषा पूनिया द्वारा लगभग एक करोड़ के कार्य का शुभारंभ किया गया जिसमें विजय पार्क की लिंक गलियां मधुबन मोहल्ले डी ब्लॉक की गली मोहनपुरी की गली नंबर 7 माता वाली गली मौजपुर यमुना विहार पार्क की बाउंड्री वॉल बेंच आदि कार्य सम्मिलित है मनीष पूनिया ने बताया की बहुत सी गालियां लगभग 10,15 साल से नहीं बनी है अपने प्रयासों द्वारा इन गलियों के निर्माण से यहां के लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा वह जल भराव की समस्या का समाधान होगा विपक्ष में होने पर भेदभाव की राजनीति के बावजूद क्षेत्र की जनता के लिए यह सारे कार्य कराए जा रहे हैं हमारा प्रयास रहता है कि जिस क्षेत्रीय जनता ने हम पर विश्वास जताया है और 20 साल बाद इस सीट पर भाजपा का पार्षद चुना है हम उनकी उम्मीदों को पूरा कर पाए! उद्घाटन में मंडल अध्यक्ष योगेश पाराशर, पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आशीष पुनिया,रमेश सोलंकी, संदीप चौधरी RWA अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा,अजय शर्मा,भूपेंद्र अग्रवाल, सुरेश पंडित,प्रांजल पंडित आदि लोगों उपस्थित रहे
RNI No. : DELHIN/2012/46367