याकूबपुर में नलकूपों पर चोरों का आतंक को लेकर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ) का थाने पर धरना प्रदर्शन

मनीष सूर्यवंशी
(वीर सूर्या टाइम्स )बुलंदशहर : भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ) के तत्वाधान में याकूबपुर थाना सलेमपुर तहसील शिकारपुर जनपद बुलंदशहर में रात चोरों ने खूब जमकर आतंक मचाया चोरों के द्वारा गांव के लगभग 15 से 20 नलकूपों ,ट्यूबेलो के ऊपर जमकर तोड़फोड़ की व चोरी की नलकूपों के ताले दरवाजे तोड़ दिए तार चोरी कर लिए कुमल कर देकर भारी नुकसान किया गया जमकर छती पहुंचाई गांव वासियों ने सुबह देखा कि नलकूपों ट्यूबेलो में तोड़फोड़ की गई है इससे गांव वासी देखकर आक्रोषित हो गए भारतीय किसान यूनियन( चढूनी ) के ब्लॉक अध्यक्ष शिकारपुर गांव निवासी सतेंद्र शर्मा ने इसकी सूचना किसान नेता चौधरी कुलदीप गुड्डू एनसीआर अध्यक्ष को दी गांव वासी एकत्र होकर थाना सलेमपुर का घिराव करने जाने लगे तो किसान नेता चौधरी कुलदीप गुड्डू ने समझा बुझा कर किसानो को शांत किया व थाना सलेमपुर पुलिस को सूचना दी व112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची कुलदीप गुड्डू ने गांव वासियों को जल्द ही चोरी खुलासे का विश्वास दिलाया लिखित प्रार्थना पत्र थाना सलेमपुर पुलिस को दिया किसान नेता चौधरी कुलदीप गुड्डू के कहने पर ग्रामीण शांत हो गए
चौधरी कुलदीप एनसीआर अध्यक्ष ने कहा कि किसान पहले से ही परेशान है जनपद में धारा 144 लागू है किसान बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की गड़बड़ी से बड़ी संख्या में युवा आहत है इस स्थिति में थाने का घिराव ठीक नहीं है
गांव वासियों ने एक सप्ताह के अंदर यदि पुलिस द्वारा चोरों का पता लगाकर कार्रवाई नहीं की गई तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बुलन्दशहर के यहां किसान नेता चौधरी कुलदीप के नेतृत्व मे धरना प्रदर्शन किया जाएगा वही उत्तर प्रदेश पुलिस आश्वासन दिया जल्दी ही जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *